scorecardresearch
 

Film wrap: Bigg boss से हिना खान OUT!, श्रीदेवी की बेटी जाह्न्वी की फिल्म का पोस्टर जारी

इस बार बिग बॉस के घर से बाहर होने जा रही हैं हिना खान, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. बॉलीवुड की बात करें साल की मचअवेटेड जोड़ी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

इस बार बिग बॉस के घर से बाहर होने जा रही हैं हिना खान, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है. बॉलीवुड की बात करें साल की मचअवेटेड जोड़ी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास:

आया श्रीदेवी की बेटी की डेब्यू फिल्म का पोस्टर, इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड की मचअवेटेड जोड़ी श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी रिलीज से पहले ही हिट होने वाली है. मां श्रीदेवी की टू कॉपी नजर आ रही जाह्नवी का लुक बहुत प्यारा लग रहा है. वहीं ईशान का चुलबुला अंदाज भी काबिले तारीफ दिख रहा है. मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक 'धड़क' करण जौहर के डायरेक्शन में बनने जा रही है. फिल्म को आने वाले साल में 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

फर्जीवाड़ा: सी-फेसिंग विला के लिए 'किसान' बने शाहरुख, ससुर फर्जी कंपनी के डायरेक्टर

दुनिया के रईस एक्टर्स की लिस्ट में शुमार शाहरुख खान अपनी प्रॉपर्टी लिस्ट को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. शाहरुख अब अपनी लेटेस्ट प्रॉपर्टी को की वजह से चर्चाओं में आए हैं. मुंबई के अलीबाग में विला बनाने को लेकर उन पर खेती की जमीन पर बंगला बनाने के लिए जालसाजी और नियमों की अनदेखी का आरोप लग रहा है. भले ही शाहरुख खान की कई पीढ़ियों ने खेत-खलिहान नहीं देखे हों, लेकिन सरकारी दस्तावेजों में वो बाकायदा किसान हैं. दरअसल, शाहरुख ने मुंबई के अलीबाग में सी फेसिंग बंगला जिस जमीन पर तैयार कि‍या है सरकारी रिकॉर्ड में ये खेती की जमीन के तौर पर दर्ज है. ये जमीन समंदर किनारे मौजूद है.

Bigg Boss के सीक्रेट रूम जा सकती हैं हिना खान, ये है सपना की खुशी का राज

बिग बॉस 11 के इस वीकेंड के लिए हिना खान, बेनफ्शा सूनावाला और सपला चौधरी को नॉमिनेट किया गया है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हफ्ते कोई भी घरवाला बेघर नहीं होगा. इन तीनों कंटेस्टेंट में से एक को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा जिसका पता घरवालों को नहीं होगा.बंदगी-पुनीश पर सलमान की डांट का असर नहीं, बाथरुम में की ये हरकत

Advertisement

बंदगी-पुनीश पर सलमान की डांट का असर नहीं, बाथरुम में की ये हरकत

बिग बॉस 11 में लड़ाई-झगड़े के अलावा भी काफी कुछ ऐसा चल रहा है जो खबरों का हिस्सा बना हुआ है. पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा की जोड़ी खबर में अपने रोमांस के लिए चर्चा में बनी हुई है. पिछले दिनों को एक ही रजाई में रोमांस करते देखा गया तो हाल ही में आए एक वीडियो में पुनीश को बंदगी से कपड़े उतारने के लिए कहता सुना गया. इस बात के लिए दोनों को सलमान खान से काफी झाड़ भी सुननी पड़ी. लेकिन इसके बाद भी ये दोनों नहीं मानें और बाथरूम का दरवाजा बंद करके नई मुसीबत को मोल ले लिया है.

पद्मावती को MNS का सपोर्ट, अशोक पंडित ने भंसाली के लिए मांगी सुरक्षा

दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती को रिलीज करना एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है इसमें कोई दो राय नहीं है. देश के कई संगठनों से लेकर अब बड़े नेता भी इस मुद्दे का हिस्सा बन चुके हैं. जहां कई बीजेपी नेता इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) फिल्म के सपार्ट में उतरे हैं. जारी एक बयान में एमएनएस ने कहा है कि फिल्म देखे बिना पद्मावती का विरोध करना सरासर गलत है. फिल्म देखे बिना जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वो गलत हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही एमएनएस पार्टी के अधि‍कारी फिल्म के रिलीज को लेकर उठे मुद्दे को लेकर संजय लीला भंसाली से बात कर सकते हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार घंटों करते रहे इंतज़ार, 9 मौके जब कपिल शर्मा ने टाल दी शूटिंग

9 मौके आए हैं जब कपिल को इस तरह शूट कैंसल करने पड़े. मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा के दिन ही खराब चल रहे हैं. उनके साथ ज्यादा कुछ अच्छा नहीं हो रहा. खबर है कि एक बार फिर तबियत खराब हो जाने की वजह से वो तय शेड्यूल में शूट में शामिल नहीं हो पाए. बता दें कि अपनी डेब्यू फिल्म किस किसको प्यार करूं के बाद दूसरी फिल्म फिरंगी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर छा जाने को तैयार हैं. वो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर फिरंगी के प्रमोशन में बीजी हैं. हाल ही में वो अक्षय कुमार के कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज में भी प्रमोशन के लिए जाने वाले थे. अक्षय, श्रेयस तलपड़े और साजिद सेट पर उनका घंटों इंतज़ार करते रहे. लेकिन आख़िरी वक्त में उन्होंने शूटिंग टाल दिया. दरअसल, यह पहला मौक़ा नहीं था जब कपिल को इस तरह शूट टालना पड़ा.

बच्चन परिवार ने शादी में ऐसे बांधा समां, देखें INSIDE PHOTOS

हाल ही में बच्चन परिवार ने एक शादी में शिरकत की थी. फंक्शन में बिग बी, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, श्वेता नंदा मौजूद थे. फोटोज में सभी बहुत ग्लैमरस और रॉयल लग रहे थे. शादी की तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया था. अब इस इवेंट की कुछ अनदेखी फोटोज सामने आई हैं. जिसमें पूरा बच्चन परिवार शादी के रंग में रंगा हुआ दिखा.

Advertisement

एक्ट्रेस के साथ नदीम का अफेयर, ठाकरे ने किया था बीच-बचाव!

गुलशन कुमार हत्याकांड में नामजद संगीतकार नदीम सैफी, दाऊद इब्राहिम की एक कॉल इंटरसेप्ट की वजह से चर्चा में है. नदीम इस वक्त इग्लैंड में रह रहा है. 12 अगस्त 1997 को मुंबई में गुलशन कुमार की हत्या में नदीम को सह-संदिग्ध के तौर पर नामजद किया गया था. गुलशन कुमार पर एक मंदिर के बाहर तीन हमलावरों ने 16 गोलियां बरसाई थीं. कैसेट किंग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement