बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के तीसरे हफ्ते वरुण धवन की फिल्म की हुई 200 करोड़ क्लब में एंट्री. बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान ने कुत्तों से आखिर क्यों मांगी माफी? जानने के लिए पढ़े पूरी खबर. बॉलीवुड और टीवी में और क्या रहा मजेदार पढ़ें आगे:
सलमान ने क्यों मांगी दुनिया के सारे कुत्तों से माफी? किसकी ओर इशारा?
सलमान खान ने इशारों ही इशारों में बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट को करारा जवाब दिया है. पिछले दिनों जुबैर खान और सलमान का झगड़ा खुलकर सामने आया था. ये मामला पुलिस शिकायत तक पहुंच गया है.अब सलमान ने बिना उनका नाम लिए उन्हें जवाब दिया. सलमान खान ने अपने शो में कहा, पिछले हफ्ते मैंने कुत्ता शब्द का इस्तेमाल किया था. इसलिए मैं सभी कुत्तों से माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने इस शब्द का इस्तेमाल किया. कुत्ते तो बहुत वफादार होते हैं. वे पूरी तरह अपने मालिक का साथ देते हैं.'
Box office: जुड़वा 2 की 200 करोड़ क्लब में एंट्री, अक्षय की फिल्म का तोड़ेगी रिकॉर्ड!
वरुण धवन के फैन्स की खुशी का ये जानकर ठिकाना नहीं रहेगा कि अब उनके चहते सितारे वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली ये फिल्म लगातार कमाई के नए नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के नए आंकडे शेयर किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, वरुण धवन की फिल्म ने देशभर में 130 करोड़ की कमाई कर ली है. रिलीज के तीसरे हफ्ते जुड़वा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को 1.72 करोड़ रु, शनिवार को 2.65 करोड़ रु की कमाई की. इस तरह शनिवार तक फिल्म ने देशभर में 130.21 करोड़ रु कमा लिए हैं.
हिना खान नहीं टीना दत्ता बनेंगी 'सेक्स वर्कर'
पिछले दिनों खबरें आईं थी कि टीवी की फेवरेट बहू हिना खान रश्मी शर्मा के नए शो तवायफ से डेली सॉप्स में कमबैक करने वाली हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं है. दरअसल रश्मी शर्मा के शो का नाम तवायफ की बजाय मीना बाजार हो गया है और अब इस शो में हिना खान की जगह उतरण फेम एक्ट्रेस टीना दत्ता ने ले ली है. मीना बाजार शो को रति अग्निहोत्री और ऋषि कपूर की फिल्म तवायफ और सलमान खान की फिल्म बागी से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है. मीना बाजार नाम के इस सीरियल को कलर्स टीवी पर इवनिंग स्लॉट में दिखाया जाएगा. इस शो के शूट के लिए शो की पूरी टीम अगले हफ्ते कोलकाता के लिए रवाना होगी. कोलकाता में रियल लोकेशन पर लंबा शूट होगा उसके बाद मुंबई में इसका सेट तैयार किया जाएगा.
DIWALI PARTY: शाहरुख के घर सितारों का जमवाड़ा, नहीं दिखीं गौरी
दिवाली का त्योहार बस कुछ दिनों की दूरी पर है और बी टाउन में अभी से सेलिब्रेशन का दौर शुरू हो गया है. दिवाली पार्टी की शुुरुआत सलमान खान ने बहन अर्पिता के घर से की तो फैशन डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के घर हुई. इसके बाद तीसरी पार्टी हुई बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के घर जहां पर फराह खान से लेकर करण जौहर तक नजर आए लेकिन होस्ट शाहरुख की पार्टनर गौरी कहीं नहीं दिखीं. शाहरुख ने ये शानदार पार्टी अपने घर मन्नत में रखी. शाहरुख की दिवाली पार्टी में उनकी करीबी दोस्त फराह खान अर्जुन कपूर, संजय कपूर, नताशा पूनावाला, करण जौहर और आनंद एल राय नजर आए. पार्टी की फोटो शेयर करते हुए फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि एक और स्टार ने अपने घर में पार्टी रखी.
Bigg Boss 11: घमासान मचा रहीं हिना खान, शिल्पा शिंदे को हर हफ्ते दी जा रही है लाखों की रकम
ड्रामा, तीखी नोकझोंक, हाथापाई और तमाम कॉन्ट्रोवर्सी से भरा है बिग बॉस 11 का घर, लेकिन इस घर का ड्रामा जितना हाई वॉलटेज है उतनी ही हाई है कंटेस्टेंट की फीस. बिग बॉस कंटेस्टेंट घर में जिस तरह से पेश आ रहे हैं या जिस तरह वे अपने को-कंटस्टेंट के रैवये के साथ एडजस्ट कर रहें या नहीं कर रहे हैं, इन तमाम चीजों के चलते उन्हें घर में रहने के लिए बिग बॉस अच्छी खासी रकम दे रहा है.
धर्मेंद्र से पहले ये दो सितारे करना चाहते थे हेमा से शादी, प्रपोजल पर मिला ये जवाब
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और एक्टर धमेंद्र के दिल की धड़कन एक्ट्रेस हेमा मालिनी 16 अक्टूबर को अपना 69वां जन्मदिन मनाएंगी. हेमा और धमेंद्र की लव स्टोरी से लेकर शादी तक की बातें तो ज्यादातर सभी को पता है लेकिन क्या आप जानते हैं हेमा से इंडस्ट्री को दो और फेमस सुपरस्टार शादी करना चाहते थे. फेमस एक्टर संजीव कुमार हेमा से शादी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने जितेंद्र की मदद ली. संजीव ने जितेंद्र को उनके दिल की बात हेमा तक पहुंचाने के लिए कहा लेकिन हेमा ने संजीव से शादी करने से मना कर दिया.