scorecardresearch
 

Film wrap: विरुष्का की वेडिंग का ये रहा रिटर्न गिफ्ट, हिना के फैन का ये बड़ा सवाल

जानें विराट और अनुष्का की शादी में गेस्ट्स को क्या रिटर्न गिफ्ट मिना और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के फैन किया सवाल- क्या इस शो में भी पल्लू ओढ़ के बैठ जाए हिना... जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया आज क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

जानें विराट और अनुष्का की शादी में गेस्ट्स को क्या रिटर्न गिफ्ट मिना और बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान के फैन किया सवाल- क्या इस शो में भी पल्लू ओढ़ के बैठ जाए हिना... जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया आज क्या रहा खास:

विराट-अनुष्का की शादी पर पहुंचे गेस्ट को मिला ये रिटर्न गिफ्ट

विराट कोहली को शादी रचाए हुए कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी भी इस सीक्रेट वेडिंग को लेकर फैन्स हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आतुर हैं. विराट अनुष्का की सीक्रेट वेडिंग को लेकर इस कपल की वेडिंग प्लानर ने अपने इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.

आराध्या के इस वीडियो ने साबित किया बनेंगी बड़ी फिल्म स्टार

अमिताभ बच्चन अपने परिवार में हरिवंश राय बच्चन को पांचवां आराध्या को छठवां कलाकार मानती हैं. अमिताभ कहते हैं कि आराध्या अभी से कलाकारों की तरह व्यवहार करती हैं. हाल ही में आराध्या ने इसकी एक नजीर पेश की. अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने अपने स्कूल के एजुअल फंक्शन में शानदार डांस परफॉर्म किया है. इसके वीडियो को ऐश्वर्या के किसी फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आराध्या बेहद उत्साह के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement

Bigg Boss: फैन बोला- अब यहां भी पल्लू ओढ़ के बैठे हिना

बिग बॉस 11 जब से शुरू हुआ है इस सीजन की कंटेस्टेंट हि‍ना खान तभी से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ह‍िना खान अब तक शो में ना सिर्फ कंटेस्टेंट के रडार पर रहती हैं बल्कि बाहर वाले भी ह‍ि ना के बर्ताव की जमकर आलोचना कर रहे हैं. जहां टीवी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे ह‍िना को आड़े हाथों ले रहे हैं वहीं ह‍िना के बचाव में उनके एक फैन से इस एक्ट्रेस के बारे में कई बातें शेयर की हैं.

Bigg Boss: सलमान बोले शो के इतिहास में अब जो होगा वो पहले कभी नहीं हुआ

बिग बॉस11 के घर से इस सप्‍ताह एक और कंटेस्‍टेंट कम हो जाएगा. प्रियांक शर्मा या हितेन तेजवानी में से कोई एक शो से बाहर होगा. लेकिन फैसला उस तरह होगा, जैसा कि बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

मिस इराक ने मिस इजराइल संग ली सेल्फी, परि‍वार को छोड़ना पड़ा देश

मिस यूनि‍वर्स प्रतियोगिता के दौरान मिस इराक सारा इदान को मिस इजरायल अदार गेंडल्‍समैन के साथ सेल्फी लेना इतना मह‍ंगा पड़ा कि उनके परिवार और उन्हें जान से मारने की धमकियां तक मिलना शुरू हो गईं. मिल रही धमकियों के चलते मिस इराक के परिवार को अपना देश तक छोड़ना पड़ गया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Advertisement

Box office: दूसरे हफ्ते भी फायदे में फुकरे रिटर्न्स, कमाई 50 करोड़ के पार

फुकरे रिटर्न्स सिनेमा घरों में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है इसमें कोई दो राय नहीं. इस फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कलेक्शन का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस फिल्म की रिलीज के दूसरे हफ्ते भी ताबड़तोड़ कमाई जारी है. दूसरे हफ्ते के शुक्रवार तक फिल्म की कमाई 53.86 करोड़ रुपये हो गई है.

Bigg Boss में मांगे हुए कपड़े लेकर गई हैं हिना खान, डिजाइनर का आरोप

बिग बॉस 11 सीजन में अगर कोई सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट हैं तो वो हैं हिना खान. अपने स्टाइल को लेकर बिग बॉस में चर्चा का विषय बनी हिना खान ने अब तक शो में एक भी ड्रेस रिपीट नहीं की है. हर दिन के लिए एक अलग ड्रेस में नजर आने वाली हिना खान पर एक डिजाइनर ने इस शो में मांगे हुए कपड़े पहनने का आरोप लगाया है.

शराब-बीमारी से उबर चुके हैं हनी सिंह, गंगा किनारे लिख रहे हैं गाने

'अंग्रेजी बीट', 'हाई हील्स' जैसे गानों से फेसम हुए यो यो हनी सिंह बीच में कहीं खो गए थे. बाइपोलर डिसऑर्डर के कारण दो साल उन्होंने अपने काम से ब्रेक ले लिया था. अब हनी सिंह वापसी की पूरी तैयारी में हैं और गंगा के किनारे गाने लिख रहे हैं. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर गंगा किनारे की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो आराम करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने तस्वीर का कैप्शन दिया है- गंगा किनारे चिल कर रहा हूं. बीट्स बना रहा हूं, गाने लिख रहा हूं.

Advertisement

बेटी के Annual Day पर साथ दिखे ऐश्वर्या-अभिषेक, जया भी आईं नजर

बी टाउन सेलेब्स के ज्यादातर बच्चे मुंबई स्थि‍त अंबानी के स्कूल में पढ़ते हैं. इस साल स्कूल के Annual Day फंक्शन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभि‍षेक बच्चन भी आराध्या के साथ पहुंचे. इस फंक्शन में जया बच्चन और ऐश्वर्या की मम्मी वृंदा भी साथ दि‍खीं.

अबराम के स्कूल पहुंची सुहाना, SRK ने बताया पिता होने का दर्द

धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में दो दिनों से एनुअल फंक्शन मनाया जा रहा है. ज्यादातर सिलेब्रिटी किड्स वहीं पढ़ते हैं. इन किड्स में एक नाम शाहरुख खान के बेटे अबराम खान का भी है. शनिवार को शाहरुख और सुहाना अबराम के साथ उनके स्कूल पहुंचे. वहीं, ट्विटर पर शाहरुख का दर्द छलक पड़ा.

Advertisement
Advertisement