scorecardresearch
 

Film Wrap: अब भंसाली से हुई ये बड़ी गलती, पार्टी में साथ नजर आईं यूलिया-कटरीना

पहले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रानी पद्मिनी के चित्रण को लेकर विवाद बड़ रहा है और अब इस मामले में सेंसर बोर्ड ने पेंच फंसा दिया है. जानें क्या है पूरा मामला और पढ़ें पद्मावती के अलावा एंटरटेनमेंट में कौन सी खबरें रहीं सुर्खि‍यों में.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

पहले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में रानी पद्मिनी के चित्रण को लेकर विवाद बड़ रहा है और अब इस मामले में सेंसर बोर्ड ने पेंच फंसा दिया है. जानें क्या है पूरा मामला और पढ़ें पद्मावती के अलावा एंटरटेनमेंट में कौन सी खबरें रहीं सुर्खि‍यों में.

भंसाली कर बैठे हैं ये सबसे बड़ी गलती, डूब सकते हैं 180 करोड़

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर जारी विवाद एक नई शक्ल के रूप में सामने आ रहा है. जहां पहले रानी पद्मिनी के चित्रण को लेकर करणी सेना जैसे जातीय संगठन आक्रामक विरोध कर रहे थे वहीं अब सेंसर बोर्ड ने पेंच फंसा दिया है. दरअसल, आजतक से बातचीत में सेंसर चीफ ने साफ किया कि निर्माता एक ऐसी फिल्म को लेकर दबाव बना रहे हैं जो कई मामलों में अधूरी है और नियमों के पर कार्य प्रणाली अपनाई गई. आजतक को मालूम चला कि निर्माताओं ने वह गलती भी की जिसकी वजह से 180 करोड़ में बनी फिल्म को नुकसान उठाने पड़ सकते हैं.

Advertisement

पद्मावती 'फिक्शन' है या 'इतिहास'? CBFC को मिले डॉक्युमेंट्स में कैटेगरी खाली

कई विवादों में फंस चुकी पद्मावती के निर्माताओं से सेंसर बोर्ड बेहद नाराज है. नाराजगी की वजह निर्माताओं द्वारा फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग्स हैं. अभी तक सेंसर बोर्ड ने फिल्म का रिव्यू नहीं किया है. प्रसून जोशी ने प्राइवेट स्क्रीनिंग को लेकर इंडि‍या टुडे से कहा, 'सेंसर बोर्ड ने अभी तक फिल्म देखी भी नहीं है और ना ही फिल्म को प्रमाणि‍त किया गया है. ऐसे में मेकर्स द्वारा प्राइवेट स्क्रीनिंग करना और नेशनल चैनलों पर फिल्म की समीक्षा करना बेहद निराशाजनक है. ये सिस्टम की प्रक्रिया के खि‍लाफ समझौते जैसा है. एक तरफ फिल्म की रिलीज प्रक्र‍िया में तेजी लाने के लिए सेंसर बोर्ड पर दवाब डाला जा रहा है और दूसरी तरफ सेंसर के प्रोसेस को ही नष्ट करने का प्रयास हो रहा है.' प्रसून जोशी ने कहा, 'यह एक अवसरवादी उदाहरण पेश करने जैसा है.'

Box office: भा रहा है सुलु का नॉटी अंदाज, ये है ओपनिंग डे कलेक्शन

इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म तुम्हारी सुलु में विद्या बालन का नॉटी अंदाज बॉक्स ऑफिर पर दर्शकों को बहाने लगा है. वीकेंड से पहले ही सुलु को ठीक-ठाक दर्शक मिले हैं. ऑपनिंग डे पर क्या रहा सुलु का कलेक्शन? बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन में तुम्हारी सुलु की पहले दिन की कमाई 2 करोड़ रुपये तक होगी इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था और एक्सपर्ट्स का अनुमान सही निकला. विद्या की फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कमाई की. फिल्म का कलेक्शन 2.87 करोड़ रुपये रहा.

Advertisement

आयुष-अर्पिता की पार्टी में साथ नजर आईं यूलिया-कटरीना, इस अंदाज में दिखे सलमान

सेलिब्रेटी कपल अर्पिता खान और आयुष शर्मा की शादी को तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर जबरदस्त पार्टी रखाी गई जिसमें सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी काफी दिनों बाद नजर आईं. वहीं इंडियन सुपर लीग के बाद सलमान खान और कटरीना कैफ सीधे अर्पिता और आयुष की पार्टी में शामिल होने पहुंचे. सलमान खान अपने बॉडी गार्ड शेरा के साथ पार्टी में पहुंचे. कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि सलमान और यूलिया के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. इसलिए वो वापस लौट गई हैं लेकिन पार्टी में यूलिया काफी प्रिटी अंदाज में दिखीं.

दिल्ली में भीड़ के बीच जरीन खान के साथ छेड़छाड़

इनदिनों फिल्म अक्सर 2 के प्रमोशन में जुटीं एक्ट्रेस जरीन खान के साथ दि‍ल्ली में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. दिल्ली में जरीन खान अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं. खबरों के मुताबिक जरीन खान अक्सर 2 के प्रमोशन इवेंट के लिए फिल्म की टीम के साथ दिल्ली पहुंची थीं. तय शड्यूल के मुताबिक जरीन खान के साथ 15 मिनट का इंटरेक्शन रखा गया था लेकिन ऑर्गनाइजर्स पहले ही तय समय से ज्यादा समय ले चुके थे. यही नहीं इस इवेंट के दौरान फिल्म की टीम को ठीक से सिक्योरिटी भी मुहैया नहीं करवाई गई थी. इसी दौरान फिल्म की टीम जब डिनर कर रही थी तभी जरीन ने अपनी इंटरेक्शन को खत्म कर वहां से निकल जाने का फैसला किया.

Advertisement

अब राजनीति करेंगे आशिकी फेम राहुल रॉय, मोदी बीजेपी में शामिल हुए

90 के दौर में फिल्म आशि‍की से धमाल मचाने वाले बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय BJP में शामिल हो गए हैं. उन्होंने 18 नवंबर को बीजेपी के दिल्ली स्थि‍त दफ्तर में पार्टी की ससस्यता ग्रहण की. बीजेपी का हिस्सा बनने पर राहुल रॉय ने कहा, इस पार्टी में शामिल होने की वजह पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी जिस तरह से देश के विकास के लिए विश्व स्तर पर काम कर रहे हैं वो बेमिसाल है. एक्टर राहुल रॉय ने आगे कहा, मैंने देश और देश के बाहर सफर किया है और मैं मोदी इफेक्ट को जानता हूं. राहुल रॉय ने कहा कि 28 साल के फिल्मी करियर के बाद वह देश के लोगों के लिए कुछ करना चाहते थे और बीजेपी ने मुझे ये अवसर दिया है. अगर पार्टी मुझे कोई पद या सीट देती है तो मैं इसे ग्रहण करूंगा और बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश करूंगा.

Advertisement
Advertisement