बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का बॉलीवुड डेब्यू काफी समय से चर्चा में बना हुआ है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह किस फिल्म से और कब डेब्यू करने जा रही हैं? अब खबर है कि वह मम्मी श्रीदेवी के साथ मिस्टर इंडिया के सीक्वल में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक वो मिस्टर इंडिया-2 में दो जोड़ियां होंगी. पहली जोड़ी अनिल कपूर और श्रीदेवी की होगी. दूसरी लीड रोल जोड़ी में युवा किरदार को दिखाया जाएगा. जिसमें जाह्नवी हीरोइन का रोल निभाएंगी.
मिस्टर इंडिया के सीक्वल से लॉन्च होंगी जाह्नवी कपूर, फिल्म में मां श्रीदेवी भी
काफी समय से चर्चा थी कि रणवीर सिंह, सिंह इज किंग के सीक्वल में अक्षय कुमार की जगह लेने वाले हैं. पर अब रणवीर के प्रवक्ता ने चर्चाओं को अफवाह करार देते हुए कहा कि फिलहाल वो पद्मावती के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह जोया अख्तर की गुली बॉय, रोहित शेट्टी की अगली फिल्म और कबीर खान की फिल्म 83 में नजर आएंगे. यदि वह और किसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो उसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.
सिंह इज किंग में अक्षय की जगह नहीं लेंगे रणवीर
बॉलीवुड से हॉलीवुड में भी सेलिब्रिटिज बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यूयॉर्क हमले पर दुख जताया. बता दें कि लोअर मैनहट्टन में एक हमलावर ने एक व्यस्त सड़क पर कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. प्रियंका चोपड़ा ने दो ट्वीट किए. एक ट्वीट में कहा, न्यूयॉर्क सिटी के जज्बे को सलाम किया और कहा कि इस हमले के पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. न्यूयॉर्क शहर हमेशा की तरह शांत, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस हमले के प्रभावितों के साथ हैं.
न्यूयॉर्क: प्रियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, मेरे घर से कुछ कदम दूर हुआ हमला
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही अक्षय ने अपने लुक से दर्शकों का दिल जीत लिया है. पहली बार अक्षय का किसी फिल्म में इतना खतरनाक लुक नजर आया है. ये अक्षय की साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू फिल्म है. फिल्म के नए पोस्टर में सिल्वर रंग की पलकों, ड्रैक्युला की तरह दांत और अंगारों जैसे आई लेंस में अक्षय बेहद डरावने दिख रहे हैं.
फिल्मी करियर में अक्षय कुमार का सबसे डरावना लुक, 2.0 का नया पोस्टर जारी
इस साल कई सेलेब्स के रिश्ते टूटे, कईयों का ब्रेकअप और डिवोर्स हुआ. अब साल खत्म होते-होते एक और जोड़ी ब्रेकअप क्लब में शामिल होने की खबर है. कहा जा रहा है कि वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के बीच रिश्ता ख़त्म हो गया है.
बॉलीवुड में एक और ब्रेकअप, वरुण और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच मनमुटाव