देशी और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर टाइगर जिंदा है का धमाल, 3 दिन में कमाई 100 करोड़ हाने की पूरी उम्मीद. बिग बॉस शो से बाहर हुई अर्शी खान को लेकर उनके चाहने वालों ने इस शो के स्क्रिप्टेड होने का लगाया आरोप. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:
Box Office पर चैंपियन बनी TIGER, आज कमाई होगी 100 करोड़ के पार!
बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म चैंपियन साबित हुई है. फिल्म ने महज दो दिन में 69.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा ट्वीट के जरिए शेयर किए गए फिल्म की कमाई के आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने शनिवार को 35.30 करोड़ रुपये बटोरे हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 34.10 करोड़ की कमाई की थी. तरण आदर्श ने लिखा है कि फिल्म आज (तीसरे दिन) में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज और क्रिसमस की छुट्टी के चलते फिल्म की कमाई का आंकड़ा बेहतरीन होने की खूब चर्चा भी है.
विदेशी Box office पर भी छाया TIGER, करोड़ों की कमाई जारी
इस शुक्रवार रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने ओपनिंग डे पर ही साबित कर दिया कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज हैं. पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर जिंदा है इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी करोड़ो की कमाई कर रही है. एक्सर्प्ट ने फिल्म की विदेशी कमाई को रॉकिंग बताया है.
फिर शूट हुआ RAGINI MMS 2 का सेक्स सीन, सेट पर थीं सिर्फ महिलाएं
एकता कपूर की वेब सीरीज 'रागिनी एमएमएस 2' अपने हॉटनेस के कारण हमेशा चर्चा में रहती है. बोल्ड पोस्टर्स और करिश्मा शर्मा और सिद्धार्थ गुप्ता के बीच लव सीन्स दर्शकों का ध्यान हमेशा अपनी और खींचते हैं. करिश्मा शर्मा का एक सेक्स सीन ऑनलाइन लीक होने के बाद मेकर्स ने इस सीन को दोबारा शूट करने का फैसला लिया.
मीरा ने फिर पहनी शादी की ज्वेलरी, शाहिद संग इस तरह दिखीं
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो साल पहले शादी के बंधन में बंधे थे. इस दौरान इंटरनेट पर इस जोड़ी की तस्वीरों को फैन्स ने जमकर पसंद किया. अब ये जोड़ी एक बार फिर फैमिली वेडिंग में नजर आई. दोनों ने एक जैसे कलर की ड्रेस पहनी थी. ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में मीरा और शाहिद पारंपरिक ड्रेस में नजर आ रही हैं. मीरा ने पारसी गारा वर्क लुक के साथ कामदारी लहंगा पहना. साथ ही वहीं एक्ससरी और ज्वेलरी पहनी जो उन्होंने अपनी शादी के दिन पहनी थी.
ये हैं 2017 की 10 बेहतरीन फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर भी बनाया रिकॉर्ड
साल 2017 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस साल ज्यादातर फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी. हालांकि इस साल भी कुछ बेहतरीन फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इस साल कई रिकॉर्ड्स भी बने हैं. जानते हैं इस साल की उन फिल्मों पर जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की.
राधिका ने खुद बताया, पहले पीरियड पर घरवालों ने दिया था ये गिफ्ट
राधिका आप्टे एक बार फिर अपनी बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म पैडमैन में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो अक्षय कुमार की पत्नी का रोल करेंगी. हाल ही में राधिका से इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान पीरियड्स से जुड़े अपने अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब मुझे पहली बार पीरियड्स हुए तो मां ने घर में पार्टी दी और परिवार के लोगों ने एक रिस्ट वॉच गिफ्ट की.
केपटाउन में हॉलीडे मना रहे हैं अक्षय, नितारा को मिला पुराना दोस्त
अक्षय कुमार के लिए साल 2017 बहुत ही हैक्टिक रहा है. 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' और 'गोल्ड' की शूटिंग के बाद अक्षय अपने परिवार के साथ क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए साउथ अफ्रीका के कैपटाउन चले गए हैं. वहां अक्षय की बेटी नितारा अपने पुराने दोस्त वेलेनटिनो से मिलीं. दरअसल वेलेनटिनो अक्षय के कैपटाउन के घर के हैल्पर का बेटा है. अक्षय जब पिछले साल कैपटाउन गए थे, तब उन्होंने ट्विटर पर वैलेनटिनो से सबको मिलाया था.
अंबानी परिवार के जश्न में थिरके शाहरुख, इस लुक में दिखी ईशा
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह के 40 साल हो जाने के मौके पर संस्थापक धीरुभाई अंबानी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान एक मंच पर नजर आए. इवेंट के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि धीरुभाई ने ही 1000 रुपए से शुरू हुई कंपनी को 6 लाख करोड़ रुपए की कंपनी बनाया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह के 40 साल होने के मौके पर लॉर्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम से भी बड़ी जगह पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.