scorecardresearch
 

Film wrap: 3 दिन में 50 करोड़ के पार 'पद्मावत' की कमाई, स्टेज पर डांस करते हुए गिरी संध्या बींदणी

रिलीज के फर्स्ट वीकेंड से पहले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. टीवी की जानी मानी संध्या बींदणी फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह स्टेज पर डांस करते हुए गिर पड़ीं, वीडियो हुआ वायरल.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

रिलीज के फर्स्ट वीकेंड से पहले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. टीवी की जानी मानी संध्या बींदणी फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह स्टेज पर डांस करते हुए गिर पड़ीं, वीडियो हुआ वायरल.

वीकेंड से पहले ही 'पद्मावत' 50 करोड़ के पार, बॉक्स ऑफिस पर चमके भंसाली

25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. एक ही पेड शो से 5 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि कि 25 जनवरी गुरुवार को 19 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की इस कमाई ने जहां एक्टर रणवीर सिंह की पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं इस फिल्म ने दूसरे दिन 32 करोड़ का बिजनेस किया है.

Advertisement

डांस करते समय स्टेज पर गिर पड़ीं संध्या बींदणी, शेयर किया VIDEO

दीया और बाती हम की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह बेबी होने के बाद किसी सीरियल में तो नजर नहीं आ रहीं, लेकिन अपने डांस क्लास को लेकर वो बहुत रेग्युलर हैं. हाल ही में एक स्टेज शो के दौरान डांस करते हुए वो गिर गईं. उन्होंने खुद यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Hate story 4: बेडरूम सीन में करण वाही संग उर्वशी रौतेला की हदें पार

हेट स्टोरी 4 फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और उम्मीद से परे इस बार भी फिल्म में जमकर बोल्डनेस परोसी गई है. फिल्म ट्रेलर में लीड किरदार में नजर आ रहीं उर्वशी रौतेला ने इरॉटिक फि‍ल्म केटेगरी में इस फिल्म से एंट्री कर ली है और जमकर बोल्ड सीन देती नजर आ रही हैं.

डिप्रेशन में शराब के लती हो गए थे बॉबी, भाई के खराब करियर पर रो पड़े थे सनी

27 जनवरी 1967 को मुंबई में एक्टर धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर के घर बॉबी का जन्म हुआ था. बॉबी आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. फिल्म पोस्टर बॉयज से करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर बॉबी की वापसी हुई है. बॉबी देओल ने बॉलीवुड में एंट्री फिल्म ‘बरसात’ से की थी. उसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में भी दीं लेकिन फिर वो अचानक गायब हो गए. उन्हें काम मिलना बंद हो गया और कुछ समय पहले खबरें आईं कि उन्हें शराब की लत लग गई है.

Advertisement

पद्मावत विरोध की आंच में अजय देवगन का थियेटर भी 'झुलसा', प्रोटेस्टर्स का हमला

25 जनवरी को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खि‍लाफ करणी सेना का विरोध प्रदर्शन तब से जारी है जबसे इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई है. रिलीज के बाद भी देशभर में करणी सेना ने कई राज्यों के थि‍एटरों और बाकी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाना पहुंचाया. इसी बीच अब खबर ये है कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के यूपी में एक थिएटर में पद्मावत की स्क्रीनिंग को लेकर करणी सेना ने हमला किया है.

जेनिफर विंगेट ने किया इस एक्टर को KISS, वीडियो हुआ वायरल

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट एक बार फिर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी डेब्यू फिल्म नेट फिलक्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक्टर कुणाल कोहली के साथ उनका किस सीन खबरों में है और इसका वीडिया वायरल हो रहा है. कई सालों से अटकी पड़ी जेनिफर की ये फिल्म कॉपीराइट के मामलों को लेकर थिएटर में नहीं रिलीज की गई है. फिल्म में जाने माने फिल्ममेकर कुणाल कोहली लीड एक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म नेट फिलक्स में रिलीज होते ही एक सीन को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

Advertisement

क्या करणी सेना की धमकी से डर गए प्रसून जोशी? JLF से किया किनारा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के विरोध के चलते जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सेंसर बोर्ड चीफ प्रसून जोशी ने चुप्पी तोड़ी है. करणी सेना की धमकी के बाद प्रसून जोशी ने इस समारोह से किनारा करने को लेकर अपने बयान में कहा- 'इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल नहीं होंगे और जरूर कहना चाहूंगा कि कविता प्रेमियों और साहित्य के महान क्षणों को शेयर करना मिस करूंगा.'

खिलजी बने रणवीर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, कमाए करोड़ों

अब तक की सबसे विवादित फिल्म बन चुकी संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. एक ही पेड शो से 5 करोड़ की कमाई कर चुकी इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि कि 25 जनवरी गुरुवार को 19 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की इस कमाई से एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी ही पुरानी फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Advertisement
Advertisement