scorecardresearch
 

Film Wrap: भंसाली को स्वरा ने लिखा ओपन लेटर, हुईं ट्रोल, तैमूर की किंडरगार्टन में एंट्री

फिल्म पद्मावत को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को लिखे ओपन लेटर में लताड़ा. किंडरगार्टन पहुंचे तैमूर की तस्वीरों ने फिर लूटा दिल. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

फिल्म पद्मावत को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने संजय लीला भंसाली को लिखे ओपन लेटर में लताड़ा. किंडरगार्टन पहुंचे तैमूर की तस्वीरों ने फिर लूटा दिल. जानें एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या रहा खास:

भंसाली को लिखे पत्र पर ट्रोल हुईं स्वरा, कहा-3 तलाक पर लिखतीं तो अच्छा था

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के कंटेंट पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने आपत्त‍ि जताई है. उन्होंने भंसाली को ओपन लेटर लिखकर फिल्म में दिखाए गए जौहर सीन को महिमामंडित करने की बात कही है. स्वरा ने ट्वीट करते हुए द वायर में प्रकाशित अपने ओपन लेटर को पोस्ट किया है. इसके बाद स्वरा की इस आपत्त‍ि को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होनी शुरू हो गई.

Box office: 80 करोड़ के पार पद्मावत, फर्स्ट वीकेंड में कमाई 100 करोड़!

संजय लीला भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट पद्मावत फिल्म आखि‍रकार दर्शकों के दिल जीतने में कामयाब साबित हुई. 25 जनवरी को रिलीज हुई ये फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफि‍स पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करवा रही है. शनि‍वार तक फिल्म की कमाई का आंकड़ा 80 करोड़ रुपये के पार हो चुका है.

Advertisement

PHOTOS: तैमूर की किंडरगार्टन में एंट्री, कैमरे को देखकर मुस्कुराए

करीना कपूर और सैफअली खान के बेटे तैमूर कहीं भी जाएं, वे खबरों में आ ही जाते हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्हें पब्ल‍िकली देखा गया. उनकी ये तस्वीरें वायरल हो गईं. तैमूर दाई के साथ रविवार की सुबह किंडरगार्टन स्कूल के बाहर देखे गए. वे मुस्कुराते नजर आए. उन्हें कैमरापर्सन्स ने तब कैमरे में कैद किया, जब दाई वापस घर लौटने के लिए कार का दरवाजा खोल रही थीं.

IPL नीलामी पर ऋषि कपूर ने किया सवाल, मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?

सोशल मीडिया पर एक्टर ऋषि कपूर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने आईपीएल की नीलामी पर ट्वीट करते हुए अपनी सलाह दी. ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, 'आईपीएल. एक विचार है. ऑक्शन में महिला क्रिकेटर्स क्यों नहीं. जेंडर में भेदभाव न हो, प्लेयिंग 11 में क्रिकेट खेलने वाले देशों के मिक्स खिलाड़ी हों. क्या ऐसा है कि मुश्किल खेल पुरुष ही खेलते हैं?' आईपीएल सीजन-11 के लिए बेंगलुरु में दूसरे दिन खिलाड़ियों की नीलामी जारी है.

भंसाली को स्वरा की लताड़, लिखा- औरतें चलती फिरती वजाइना नहीं

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को विरोध के बाद फैंस और सेलेब का काफी सपोर्ट मिल रहा है. लेकिन ऐसे कई फिल्म स्टार भी हैं, जिन्होंने फिल्म के कंटेंट पर आपत्त‍ि जताई है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत देखने के बाद ट्वीट करते हुए द वायर में प्रकाशित अपने ओपन लेटर को पोस्ट किया है.

Advertisement

Box office: विदेशों में पद्मावत छाई, 3 दिन में हुई इतनी कमाई

दीपिका पादुकोण इन दिनों पद्मावत की सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. जाह‍िर सी बात है इतने विवादों के बीच फिल्म का रिलीज होना और फिर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करना फिल्म की सक्सेस को और बड़ा कर देता है. दीपिका फिल्म की सक्सेस को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट भी करती दिखीं.

पद्मावत के सेट पर आउटसाइडर की तरह महसूस करते थे शाहिद, रणवीर-दीपिका हैं वजह?

संजय लीला भंसाली को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कितने प्यारे हैं, यह सबको पता है. भंसाली ने अपनी तीन फिल्मों 'गोलियों की रास लीला राम-लीला', 'बाजीराव- मस्तानी' और 'पद्मावत' में दीपिका और रणवीर को कास्ट किया. हालांकि 'पद्मावत' में दोनों के अलावा शाहिद कपूर भी थे, जिन्हें सेट पर आउटसाइडर की तरह महसूस होता था.

ट्विंकल यूनीफॉर्म पर पीरियड्स का दाग देख शर्म से भाग गईं...

ट्विंकल खन्ना और फिल्म 'पैडमैन' की टीम ने 'माहवारी' और 'सैनिटरी पैड्स' जैसे वर्जित विषय को अपनी आगामी फिल्म के लिए चुना है. फिल्म के प्रचार के लिए यहां आईं ट्विंकल ने अपने जीवन की एक घटना बयां की, जिसे समाज एक शर्म का विषय मानता है.

Hate story 4 ट्रेलर को ए‍क दिन में मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Advertisement

बॉलीवुड की मशहूर इरॉटिक थ्रि‍लर फिल्म हेटस्टोरी की तीनों सीरीज की सक्सेस के बाद अब मेकर्स इस फिल्म की चौथी कड़ी लेकर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है और एक ही दिन में इस ट्रेलर को एक करोड़ से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं.

Advertisement
Advertisement