मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ एक्टर शशि कपूर का सांताक्रूज में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान राजनीति और फिल्म जगत की कई हस्तियां मौजूद थीं. शशि कपूर 70 और 80 के दशक के मशहूर रोमांटिक स्टार थे. सोमवार शाम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था. वो 79 वर्ष के थे.
अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर तक उनका शव पृथ्वी थियेटर में भी रखा गया था. शशि का पार्थिव तिरंगे में लपेटकर श्मशान गृह तक पहुंचा. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. करीब 11.45 बजे शशि का पार्थिव शरीर सांताक्रूज के श्मशान गृह पहुंचा. उनके बेटे कुणाल-करण और बेटी संजना के साथ कपूर भतीजे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर समेत परिवार के लोग और रिश्तेदार मौजूद थे.
विदा हुआ पर्दे का सबसे खूबसूरत इंसान, ये है शशि की आखिरी फोटो
टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन में हर हफ्ते एलिमिनेट होते कंटेस्टेंट के साथ ही अब विनर के नाम को लेकर भी अटकलें खूब लग रही हैं. ऐसे में शो के एक्स कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी ने दावा किया है कि ये सीजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ही जीतेंगी.
घर में दो महीने बिताने के बाद शिलपा का नाम विनर की दावेदारी के लिए काफी मजबूत होता जा रहा है. पिंकविला से बात करते हुए मनु ने कहा है कि शिल्पा शिंदे इस शो को बहुत ही चालाकी से खेल रही हैं. एक इंसान के नकारात्मक और सकारात्मक दो पहलू होते हैं लेकिन शिल्पा अपने पॉजिटिव स्वभाव से सबका दिल जीत रही हैं.Bigg boss: सामने आया विनर का नाम, मनु पंजाबी ने किया दावा
सोमवार को एक्टर शशि कपूर का निधन हो गया. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शशि कपूर की जगह शशि थरूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
यह बात शशि थरूर ने खुद ट्वीट कर बताई. उन्होंने लिखा- मुझे लग रहा है कि मेरे शरीर का एक हिस्सा चला गया. एक अच्छा एक्टर, स्मार्ट, कॉस्मोपॉलिटन, हैंडसम और जिसके नाम और मेरे नाम में अक्सर कंफ्यूजन हो जाता है. (मेरे ऑफिस में आज दो पत्रकारों ने फोन कर मेरे कथित खराब स्वास्थ्य के बारे में पूछा). मैं शशि कपूर को मिस करूंगा. हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है, जब नाम को लेकर कंफ्यूजन हुआ हो. इसके पहले विनोद खन्ना के निधन पर लोग क्रिकेटर विनोद कांबली को श्रद्धांजिल देने लगे थे.
अलविदा शशि कपूर: तिरंगे में लिपटे रोमांटिक स्टार को दी गई अंतिम विदाई, रो पड़े सितारे
बॉलीवुड और थिएटर के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के निधन पर बीबीसी ने एक गलती कर दी. ऑन एअर हुई गलती की वजह से ट्विटर पर बीबीसी को ट्रोल किया जाने लगा. मामला पता चलने के बाद बीबीसी ने माफी मांगी.
शशि कपूर के निधन की खबर को दुनियाभर की मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी. बीबीसी ने भी निधन पर खबर चलाई. इसमें कुछ फ़िल्मी क्लिप इस्तेमाल किए गए, जो शशि के थे ही नहीं. शशि को न पहचान पाने की वजह से बीबीसी से ये गलती हुई. बता दें कि बीबीसी ने जो क्लिप चलाए वो अमिताभ बच्चन और रेखा की फिल्म कभी-कभी के एक गाने का क्लिप था. ऋषि कपूर की फिल्म के गाने का एक क्लिप भी इस्तेमाल किया गया था. यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है.
शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने में BBC ने कर दी 'महागलती', वीडियो वायरल
रविवार को इस साल 2017 के स्टार स्क्रीन अवार्ड का आयोजन हुआ. स्टार स्क्रीन अवार्ड के रेड कार्पेट पर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरती नजर आईं. अवार्ड शो में कई बड़े सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समा भी बांधा. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के लिए विद्या बालन को बेस्ट एक्ट्रेस फीमेल का क्रिटिक च्वाइस अवार्ड मिला. वहीं राज कुमार राव को फिल्म 'न्यूटन' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक च्वाइस और फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला.
नेशनल फिल्म अवॉर्ड से लेकर पांच फिल्मफेयर, पांच स्क्रीन अवॉर्ड और पद्म श्री अवॉर्ड तक से सम्मानित हो चुकीं विद्या एक समय करियर में काफी स्ट्रगल कर रही थीं. विद्या को डायरेक्टर्स मनहूस मनाने लगे थे. विद्या के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें एक के बाद एक 12 फिल्मों से उन्हें निकाल दिया गया था.