अक्षय कुमार की नई फिल्म केसरी का लुक जारी तो वहीं देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हनीप्रीत की मां ने राखी सावंत को भेजा 5 करोड़ रुपये का नोटिस.
अब केसरी की भूमिका में आए पैडमैन अक्षय कुमार, नई फिल्म में ऐसा है लुक
अक्षय कुमार की पैडमैन रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही उनकी दूसरी फिल्म केसरी का फर्स्ट लुक भी रिलीज कर दिया गया है. अक्षय का ये लुक काफी अलग है और फोटो में वो पगड़ी में नजर आ रहे हैं. अक्षय ने ट्विटर हैंडल पर इस लुक को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, मुझे इस फोटो को शेयर करते हुए बहुत गर्व हो रहा है. मैं अपने साल की शुरुआत केसरी के साथ कर रहा हूं. यह मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. आप सबकी शुभकामनाएं चाहिए.
राम रहीम मामले में राखी ने दिए थे बयान, हनीप्रीत की मां ने भेजा 5 करोड़ का नोटिस
देशद्रोह के मामले में जेल में बंद हनीप्रीत की मां आशा ने राखी सावंत पर बेटी की छवी खराब करने का आरोप लगाया है. आशा ने राखी के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है. ये नोटिस मानहानि के लिए है. ANI के मुताबिक हनीप्रीत की मां आशा ने एडवोकेट मोमिन मलिक के जरिए राखी सावंत को 5 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा.
सिडनी में मना शमा सिकंदर का न्यू ईयर, ट्रेंड हुआ BIKINI अवतार
सिडनी में समंदर के किनारे शमा का ये अंदाज उन्हें सोशल मीडिया पर हिट कराने के लिए काफी है. टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपने मेकआवर के बाद लगातार चर्चा में हैं. नए साल का स्वागत शमा ने सिडनी में किया. उनकी व्हाइट बिकिनी फोटोज के अलावा सिडनी में उनकी वेकेशन फोटोज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
Bigg Boss के बाद इस टीवी सीरियल में नजर आएंगी अर्शी खान
बिग बॉस 11 में धमाल मचाने के बाद अब अर्शी खान एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली हैं. रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात के बाद अर्शी टीवी सीरियल मेरी हानिकारक बीवी में नजर आएंगी. Spotboye.com को दिए गए इंटरव्यू के दौरान अर्शी खान ने कहा कि जल्द ही वो मेरी हानिकारक बीवी में गेस्ट अपियरेंस देंगी. उन्होंने साथ में ये भी कहा कि अभी ये कन्फर्म नहीं हुआ है लेकिन अगर सबकुछ ठीक हुआ तो वो इस सीरियल में एक आइटम नंबर करती नजर आएंगी.
Bigg boss: लव के फैंस का मेकर्स पर आरोप, लाइव वोटिंग को बताया स्ट्रैटजी
बिग बॉस में हुए बीबी मॉल टास्क ने लव त्यागी के फैंस को निराश कर दिया है. बार-बार एलिमिनेशन से बचने वाले लव का इस हफ्ते घर से बाहर जाना तय माना जा रहा है. फैंस सोशल मीडिया पर मेकर्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि लव को शो से बाहर करने के लिए मॉल में लाइव वोटिंग की स्ट्रैटजी अपनाई गई.
करणी सेना की धमकी- अब तक भंसाली जेल से बाहर कैसे? बीजेपी को सिखाएंगे सबक
संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती पर सेंसर बोर्ड और निर्माताओं के बीच कथित समझौते की खबरों के बाद करणी सेना ने देशभर में फिल्म रिलीज के खिलाफ आंदोलन और बीजेपी को सबक सिखाने की धमकी दी है. शुक्रवार को सेंसर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए सेना ने कहा, सेंसर चीफ प्रसून जोशी को हटा देना चाहिए. पूरी फिल्म पर सवाल उठाते हुए पूछा कि अब तक फिल्म बनाने वाले संजय लीला भंसाली जेल से बाहर कैसे हैं.
शिल्पा जीतीं तो बुकीज का क्या, विकास-हिना पर करोड़ों का दांव?
बिग बॉस सीजन 11 का गेम अब हर एपिसोड में बदलता नजर आ रहा है. तमाम तरह के उतार-चढ़ाव नज़र आ रहे हैं. अनुमान गलत साबित हो रहे हैं. सट्टा बाजार में भी शो को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सट्टा बाजार के बुकी अपने कंटेस्टेंट को जिताने और माहौल बनाने के लिए सेलेब्स से कॉन्टैक्ट कर रहे हैं. सट्टा बाजार में विकास गुप्ता, हिना खान और शिल्पा शिंदे का नाम छाया है. हालांकि ऐसे दावे या भाव सामने नहीं आए हैं.
जोधपुर में बॉयफ्रेंड संग शादी रचाएंगी सोनम कपूर? ऐसी हैं तैयारियां
शादियों के सीजन में रोजाना बॉलीवुड से किसी सेलेब्स के शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालिया चर्चा सोनम कपूर और उनके बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के बारे में हो रही है. लंबे समय से एक-दूसरे को डेट करने के बाद इनके इस साल जोधपुर में शादी करने की खबरें हैं. मीडिया खबरों में इनकी शादी से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह कपल अपने रिश्ते को एक लेवल आगे ले जाने की प्लानिंग में है. ताजा जानकारी के मुताबिक ये लवबर्ड इस साल अप्रैल में शादी करने वाला है.