scorecardresearch
 

Film Wrap: अचानक सेट पर रोने लगीं कटरीना?, Bigg Boss: टूटा हिना का सपना

अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक रियलिटी शो के सेट पर सलमान के साथ पहुंची पहुंची कटरीना रोने लगीं. वहीं बिग बॉस में हिना खान का सपना हुआ चकनाचूर, अर्शी खान बनी कैप्टन. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

अचानक ऐसा क्या हुआ कि एक रियलिटी शो के सेट पर सलमान के साथ पहुंची पहुंची कटरीना रोने लगीं. वहीं बिग बॉस में हिना खान का सपना हुआ चकनाचूर, अर्शी खान बनी कैप्टन. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

...जब अचानक रोने लगीं कटरीना, 10 मिनट तक बंद रही शूटिंग

पिछले हफ्ते बिग बॉस के सेट पर टाइगर जिंदा है को प्रमोट करने पहुंची कटरीना कैफ और सलमान खान की केमिस्ट्री बेहद मजेदार रही. अब कटरीना, रेमो डिसूजा के डांस शो पर सलमान के साथ नजर आएंगी. इस शो पर प्रमोशन के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाई हुई हैं, लेकिन इसी के साथ इन तस्वीरों में कटरीना की शो के दौरान भावुक होने वाली एक तस्वीर भी सुर्खि‍यों में आ गई है. तस्वीर में कटरीना की आंखों से आंसू छलकते नजर आ रहे हैं. ऐसा क्या हुआ जो रियलिटी शो के सेट पर रोने लगीं कटरीना?

Advertisement

क्या इटली में विराट-अनुष्का करेंगे शादी? अब तक क्रिकेटर्स को न्यौता नहीं

कई कयासों के बाद यह साफ़ हो गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा शादी करने वाले हैं. हाल ही में कोहली ने क्रिकेट से लंबा विराम लिया था. Aajtak ने पहले ही बता दिया था कि दोनों कपल जल्द ही विवाह करने वाले हैं. हालांकि डेट्स का खुलासा नहीं हो पा रहा था. अब सूत्रों से पता चल रहा है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में दोनों भव्य तरीके से शादी करेंगे. कहा जा रहा है कि इसमें बाहरी गेस्ट को न्यौता नहीं दिया गया है. फंक्शन में दोनों परिवारों के लोग ही शामिल होंगे. हालांकि ये शादी भारत में नहीं होगी.

दीपिका को सपोर्ट, कंगना बोलीं, 'मुझे शबाना की लेफ्ट Vs राइट पॉलिटिक्स में नहीं पड़ना'

कई दिनों से पद्मावती के विवाद को लेकर मामला शांत नजर आ रहा था लेकिन अब एक बार फिर ये मुद्दा सुर्खियों में है लेकिन इस बार वजह नई है. दरअसल शबाना आजमी द्वारा दीपिका के विरोध के चलते चलाए गए उनके कैंपेन दीपिका बचाओ के लिए कंगना रनौत का सपार्ट नहीं करने की वजह सामने आ गई है.

20 साल की हुईं नव्या नवेली, मामू अभि‍षेक के लिए करती हैं शॉपिंग

Advertisement

महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नेवली आज(6 दिसंबर) को 20 साल की हो गई हैं. नव्या नवेली की इस साल सामने कई तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि जिन्हें देखकर ये यकीनन कहा जा सकता है कि‍ यही है अगली बॉलीवुड गर्ल. नव्या नवेली के बर्थडे पर उनके एक्टर मामू अभि‍षेक बच्चन ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, अभि‍षेक ने इस लंबे पोस्ट में लिखा है, 'बच्चन तुम कब शानदार महिला के रूप में बढ़ी हो गई? कैसे तुम इतनी बड़ी हो गई कभी तुम्हें एयरपोर्ट से मामू पिक करने आते थे और अब तुम उन्हें ऐयरपोर्ट पर पिक करने आती हो? कैसे मामू तुम्हें शॉपिंग करवाते थे और अब तुम मेरी ऑफिशि‍यल शॉपर बन गई? कैसे कभी मामू तुम्हें गाना गाकर सुलाते थे और अब हम सारी रात नाचते हुए बिताते हैं....

गुत्थी से कमजोर एक्टर हैं कपिल, क्या बंद होंगे फिल्मों के रास्ते?

पिछले हफ्ते रिलीज हुई कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. हालांकि फिरंगी के मेकर्स फि‍ल्म की अच्छी कमाई करने का दावा कर रहे हैं, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट के आंकड़ों की मानें तो कपिल को उनकी पहली फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' जैसा रिस्पॉन्स बिलकुल नहीं मिला. कपिल की पिछली फिल्म ने वीकेंड में 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी जबकि फिरंगी वीकेंड में मुश्किल से 6 करोड़ से ज्यादा कमा पाई. दरअसल, कॉमेडी शो बंद होने के बाद फिरंगी का पिटना कपिल का करियर ढलान की ओर बढ़ने का संकेत है. कभी टॉप कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल के करियर ग्राफ को देखकर लग रहा है कि अब वह अपने को-एक्टर सुनील ग्रोवर का मुकाबला करने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं. लोग कपिल के एक्टिंग की तुलना सुनील के साथ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि कपिल इस मामले में 'गुत्थी' से काफी पीछे हैं.

Advertisement

Bigg Boss: हिना का सपना हुआ चकनाचूर, ये कंटेस्टेंट बनीं कैप्टन

बिग बॉस में इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. इस टास्क का नाम है बेबी डे केयर. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को दूसरे कंटेस्टेंट के नाम के बेबी डॉल को प्रैम में रखना था और बिग बॉस के आदेशानुसार उस प्रैम को समय-समय पर पार्क करना था. जो कंटेस्टेंट ऐसा नहीं करेगा उसे टास्क से बाहर कर दिया जाता था. इस टास्क में अच्छी तरह परफॉर्म करने के बाद भी हिना के हाथ से कैप्टन का ताज निकल गया.

Advertisement
Advertisement