जरीन खान की फिल्म अक्सर 2 ट्रेलर रिलीज, बिग बॉस 11 सीजन में हुआ कुछ ऐसा जिसने बदल दिया शो का इतिहास. जानें बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास.
Aksar 2 New Trailer: कहानी ने जगाया सस्पेंस, श्रीसंथ भी अहम रोल में दिखे
जरीन खान, गौतम रोडे और अभिनव शुक्ला स्टारर फिल्म अकसर2 का नया ट्रेलर लॉन्च किया गया है. ये दर्शकों में सस्पेंस जगाने वाला है. फिल्म की स्टोरी क्राइम थ्रिलर जान पड़ रही है. अकसर2 17 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में पूर्व क्रिकेटर श्रीसंथ भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का पहला भाग 2006 में रिलीज हुआ था. जिसमें इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अब उदिता के रोल में जरीन खान हैं.
Bigg Boss के जल्लाद ने पलट दिया शो का इतिहास, किया ये काम
बिग बॉस के 10 सीजन में जो काम नहीं हुआ, वह अब 11वें सीजन में जल्लाद ने कर दिखाया है. बिग बॉस के जल्लाद ने कुछ ऐसा किया कि शो का पूरा इतिहास बदल गया. बिग बॉस के घर में जल्लाद की भूमिका निभाने वाले शख्स को कभी हंसते नहीं देखा गया था. लेकिन पहली बार वह दिल खोलकर हंसता दिखा. दरअसल, सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया था. इसमें एक जोड़ी बनाई गई थी, इस जोड़ी में एक लड़का और एक लड़की थी. सलमान खान इस टास्क के दौरान आकाश से कुछ सवाल पूछ रहे थे. जिसके गलत जवाब देने के बाद घर में मौजूद जल्लाद उनकी वैक्सिंग करने लगे. इस दौरान आकाश काफी चिलाते नजर आ रहे थे. उनका ये रूप सलमान के जल्लाद को इतना पसंद आया कि वह जोर से हंसने लगा.
'ऐ दिल....' जैसा है 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या का लुक, सेट से लीक हुई PHOTO
पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. फिल्म में लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया था. ऐश्वर्या एक बार फिर फिल्म के सेट पर लौट चुकी हैं. वो आजकल 'फन्ने खां' की शूटिंग कर रही हैं और फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है. तस्वीर में वो ब्लैक डेनिम, हाई हील्स और कर्ली बाल में नजर आ रही हैं. इनका यह लुक 'ऐ दिल है मुश्किल' से कुछ मिलता-जुलता है. दोनों फिल्मों में बस ऐश्वर्या का लुक ही कॉमन नहीं है बल्कि दोनों ही फिल्मों में उनके ओपोजिट कम उम्र के हीरो हैं.
Bigg Boss: अफरीदी के बच्चे की मां बनने को लेकर अर्शी ने कबूला सच
बिग बॉस 11 एक के बाद एक मजेदार टास्क के साथ इस शो के कंटेस्टेंट को दिए गए कार्यों के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी कोशिश में है. वीकेंड के वार में सलमान की क्लास के अलावा कंटेस्टेंट के प्रदर्शन की वीकली रिपोर्ट तो मजेदार रहती है लेकिन इस बार कुछ खास भी देखने को मिला है. बिग बॉस ने घर में कन्फेशन बॉक्स के जरिए कंटेस्टेंट के कई सीक्रेट कुबूलनामे सामने आए हैं. और सदस्यों के इन कुबूलनामें में सबसे खास था अर्शी खान का खुलासा. अर्शी खान ने कन्फेशन बॉक्स में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक बड़े विवाद के बारे में बात की है. ये विवाद है पाकिस्तान के जाने माने क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अर्शी के अफेयर को लेकर.
'साहो' के सेट पर मोबाइल बैन, प्रभास के LOOK को सीक्रेट रखने की कोशिश
बाहुबली एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म साहो को लेकर रोजाना मजेदार खबरें सुनने को मिल रही हैं. हाल ही खबर आई कि फिल्म का एक स्टंट सीन बुर्ज खलीफा पर शूट होगा. अब चर्चा है कि अबु धाबी शूटिंग से प्रभास का लुक लीक ना हो इसलिए सेट पर मोबाइल फोन बैन कर दिए गए हैं. बता दें, इन दिनों अबु धाबी में फिल्म का दूसरा शेड्यूल शूट हो रहा है. जिसमें प्रभास कुछ खतरनाक स्टंट शूट करेंगे. इसी दौरान उनका लुक लीक ना हो जाए इसलिए कड़े शब्दों में सभी को फोन सेट पर ना लाने की हिदायत दी गई है.