गुरूवार को बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और रंगमंच कलाकार शशि कपूर के लिए पृथ्वी थियेटर में चौथा रखा गया. हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम स्टार की प्रेयर मीट में कपूर परिवार समेत बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. बता दें, 4 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था. उनके प्रेयर मीट में रणबीर कपूर, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, करिश्मा, बबीता समेत समूचा कपूर खानदान शामिल हुआ.
पृथ्वी थियेटर में शशि कपूर की प्रेयर मीट, शामिल हुए ये सितारे
बुधवार से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के शादी करने की खबरें हैं. जिसके बाद से इनके फैंस के बीच जश्न के माहौल है. लेकिन इस खुशी के माहौल में अनुष्का शर्मा की दादी उदास हैं. क्योंकि वह इस बात से बेखबर हैं कि उनकी पोती की शादी होने वाली है.
देशभर में अनुष्का-विराट के शादी करने की खबरें चल रही हैं. लेकिन देहरादून में रहने वाली उनकी दादी इस बात से नाराज हैं कि किसी ने अभी तक उन्हें यह खुशखबरी नहीं दी है कि उनकी लाडली पोती शादी करने जा रही है.
समाज को आंख दिखाने वाली Love Story है 'मुक्काबाज', दमदार रोल में जिमी
अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'मुक्काबाज' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक मुक्केबाज के ऊपर आधारित है जिसे एक ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है. लड़का दलित है और लड़की राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती है.
फिल्म में जिमी शेरगिल नेता के रोल में नजर आ रहे हैं और उनके अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म काफी जबरदस्त होगी. जिमी के अलावा फिल्म में गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम विनीत कुमार सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
VIDEO: ससुराल में ऐसे हुआ भारती का वेलकम, कलश गिराकर किया गृह प्रवेश
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 3 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. यह डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जो गोवा में हुई थी. 3 दिनों तक चले शादी के फंक्शन्स में टीवी के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था. भारती बुधवार को मुंबई में अपने ससुराल लौट आईं, जहां उनका ग्रान्ड वेलकम हुआ.
भारती ने अपने गृह प्रवेश का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनकी सास अपनी बहू का स्वागत बड़े प्यार से करते दिख रही हैं. भारती ने पिंक कलर का गाउन पहना है.
BIGG BOSS पहुंची शिल्पा की मां, कहा- मेरी बेटी को गालियां मत दो
बिग बॉस 11 में गुरुवार को कंटेस्टेन्ट्स के घरवाले बिग बॉस हाउस में आकर उन्हें सरप्राइज देंगे. यह एक लग्जरी बजट टास्क होगा और बिग बॉस सबको स्टैच्यू बनने के लिए कहेंगे. कहा जाता है कि शिल्पा शिंदे की अपनी मम्मी से बनती नहीं, लेकिन घर में उनसे मिलने उनकी मम्मी ही आईं. उनकी मम्मी ने सबसे कहा कि अगर वो शिल्पा को मां कहते हैं तो वो उन्हें गालियां न दें. उनकी मम्मी की बात सुनकर शिल्पा, पुनीश और विकास रोने लगे.
वहीं प्रियांक की एक्स गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल भी घर में आईं. उन्हें देख प्रियांक बहुत इमोशनल दिखे. आपको बता दें कि प्रियांक और दिव्या की मुलाकात स्पलिस्ट्सविला 10 में मिले थे. बिग बॉस में प्रियंका और बेनाफ्शा की बढ़ती नजदीकियों को देखकर दिव्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था.