scorecardresearch
 

Film wrap: ऐश के गाउन पर लेटी आराध्या, एक्टर की मौत के बाद Video viral

2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई है, इस तस्वीर में आराध्या अपनी मम्मी के कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर पहने गए बटरफ्लाई गाउन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन अपने लुक से लोगों को इंप्रेस कर रही हैं. उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हुई है, इस तस्वीर में आराध्या अपनी मम्मी के कान्स के पहले दिन रेड कारपेट पर पहने गए बटरफ्लाई गाउन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा मौत के 1 साल बाद एक्टर इंद्रकुमार का वीडि‍यो वायरल हो गया है. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

ऐश्वर्या के बटरफ्लाई गाउन पर लेटी आराध्या ने ऐसे दिया पोज

2018 कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन की ब्यूटी और स्टाइल स्टेटमेंट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. कान्स में उन्होंने अपने लुक से लोगों को इंप्रेस किया है. पिछली बार की तरह इस दफा भी एक्ट्रेस के साथ उनकी लाडली बेटी कान्स का हिस्सा बनीं. मम्मी ऐश्वर्या की ही तरह आराध्या भी चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर आराध्या की एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

Advertisement

मौत के 1 साल बाद इंद्रकुमार का वीडियो वायरल, सुसाइड से पहले किया शूट?

सलमान खान के करीबी दोस्त और फिल्म व टीवी एक्टर इंदर कुमार की मौत 28 जुलाई 2017 को हुई थी. उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई थी. लेकिन एक्टर की मौत के एक साल बाद एक वीडि‍यो वायरल हो गया है. इस वीड‍ियो के मुताब‍िक इंद्रकुमार ने सुसाइड किया था. बताया जा रहा है कि वीडियो को नशे की हालत में खुद एक्टर ने सुसाइड से पहले शूट किया है.

100 किलो था सलमान की इस हीरोइन का वजन, अब दिखती हैं ऐसी

जरीन खान को बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. पिछले 8 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद भी जरीन ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है. पर जरीन आज भी अपनी सुंदरता की वजह से निर्देशकों की पसंद बनी रहती हैं.

ऋचा चड्ढा को ये फिल्म करने का पछतावा, कहा- मेरा मिसयूज हुआ

ऋचा चड्ढा को उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में गिना जाता है जिन्होंने खुद के बलबूते पर बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है और अपने अभिनय से सभी को मुरीद बना लिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने फिल्मी करियर और फिल्मों के बारे में बातें की.

Advertisement

श्रीदेवी को मेहंदी लगाती थी ये डिजाइनर, खोले जाह्नवी-खुशी के राज

सेलेब्रिटी मेहंदी डिजाइनर वीना नागदा ने सोनम कपूर, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी जैसी तमाम हीरोइनों को मेहंदी लगाई है. वो श्रीदेवी को हर साल करवा चौथ पर मेहंदी लगाती थीं. श्रीदेवी को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वो करवा चौथ की मेहंदी लगाते समय बहुत एक्साइटेड रहती थीं.

'तेरे चुम्मे में च्यवनप्राश है' गाना जारी, अर्जुन कपूर बने आइटम बॉय

हर्षवधर्न कपूर की आने वाली फिल्म सुपरहीरो का नया गाना च्यवनप्राश रिलीज हो गया है. इस गाने के लिए हर्षवधर्न कपूर के कजिन भाई एक्टर अर्जुन कपूर को चुना गया है. अर्जुन कपूर इस गाने में एक बार फिर एनर्जेटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

30 साल बाद बोले आमिर, पसंद नहीं इस फिल्म में अपना काम

अपनी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार आमिर खान ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक अपने तीन दशक पूरे कर लिए हैं. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की सफलता ने देश को आमिर खान का दीवाना बना दिया था. लेकिन 30 साल बाद आमिर खान ने बताया है कि वो अपनी डेब्यू फिल्म में किए गए काम से खुश नहीं थे.

Advertisement
Advertisement