अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल, 3 दिन में फिल्म की कमाई 40 करोड़ के पार. अपने नए शो से पहले फेसबुक पर लाइव हुए कपिल शर्मा. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:
कपिल के नए शो का ये होगा नाम, फेसबुक लाइव के दौरान हुआ खुलासा
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा जल्द अपने शो के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं. शो का प्रोमो तो रिलीज हो गया, लेकिन अभी तक नाम का खुलासा नहीं हुआ था. शो के नाम को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हालांकि कपिल ने फेसबुक लाइव चैट में शो के नाम का खुलासा कर ही दिया.
अक्षय की पैडमैन ने 3 दिन में कमाए इतने, पद्मावत 250 करोड़ के करीब
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने फर्स्ट वीकेंड पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार किया है. फिल्म ने रविवार को बड़ी कमाई की है. दूसरी ओर पद्मावत का कलेक्शन भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. फिल्म का घरेलू कारोबार 250 करोड़ के करीब पहुंच गया है.
मिस वर्ल्ड मानुषी पहली बार हुईं LIVE, फैन्स के सवालों के दिए ये जवाब
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर पहली बार फेसबुक पर लाइव हुईं. इस लाइव वीडियो चैट के दौरान मानुषी ने ना सिर्फ अपने प्रोजेक्ट्स और रूटीन के बारे में बात की बल्कि फैन्स के सवालों के जवाब भी दिए. मानुषी ने लाइव वीडियो के दौरान बताया कि वह मिस वर्ल्ड एक्टिविटी टुअर के लिए इस वक्त चाइना की सानया सिटी में मौजूद हैं. मानुषी ने कहा कि वह चाइना के इस शहर में आकर बेहद खुश हैं क्योंकि यही वो शहर है जहां उनके सिर पर मिस वर्ल्ड का ताज सजाया गया था. लाइव वीडियो में मानुषी ने फैन्स को कहा कि वह उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हैं. मानुषी बोलीं ना सिर्फ मिस वर्ल्ड बनने के बाद बल्कि इससे पहले भी फैन्स के प्यार के लिए वह उनकी आभारी हैं.
कानपुर में सपना चौधरी को देख दर्शक बेकाबू, बीच में रोकना पड़ा शो
अपने देसी लटके-झटकों से स्टेज शो के दौरान दर्शकों का मनोरंजन करने वाली बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के शो में एक बार फिर भीड़ बेकाबू हो गई. कानपुर में आयोजित सपना चौधरी के इस शो को बीच में ही रद्द करना पड़ा.
Valentine’s Week पर वायरल हो रहे इस वीडियो का जानें सच, बना लव सिंबल
इस वेलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. इसमें आंखों ही आंखों में बयां किए गए इश्क को दिखाया गया है. इस वीडियो को हजारों बार शेयर और लाखों लाइक मिल चुके हैं. ये वेलेंटाइन्स वीक पर प्यार का प्रतीक बन गया है.जानें इसके पीछे की कहानी.
लाडो की अम्मा जी को नहीं था पता, 2 महीने में ही हो जाएगी 'मौत'
लाड़ो सीरियल के दूसरे सीजन में अम्मा जी के रोल की एंट्री तो दमदार हुई लेकिन दो महीने के अंदर ही उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. इस बात की हैरानी दर्शकों और खुद अम्मा जी का किरदार अदा कर रहीं मेघना को भी हुई. इस पूरे मामले पर पहली बार मेघना ने खुलकर बातचीत की. उनसे पूछा गया कि उनके बारे में कई तरह की अफवाहें फैली हुईं है. इन सबके पीछे का सच क्या है? मेघना ने कहा कि मेरे बारे में तरह तरह की बातें हुईं, जैसे मैं शूट पर लेट आती हूं. मैं अपने डेथ सीन को शूट नहीं करना चाहती हूं.