scorecardresearch
 

Film wrap: 2 दिन में Baaghi 2 की कमाई 45 करोड़, हिना खान की हुई सगाई

बागी 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई. 2 दिन में 45 करोड़ की कमाई कर तोड़े 9 फिल्मों के रिकॉर्ड. वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने की बॉयफ्रेंड से हॉट एयर बैलून में की कमाई. पढ़ें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

बागी 2 की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई. 2 दिन में 45 करोड़ की कमाई कर तोड़े 9 फिल्मों के रिकॉर्ड. वहीं टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने की बॉयफ्रेंड से हॉट एयर बैलून में की कमाई. पढ़ें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

हिना खान की हुई सगाई, बॉयफ्रेंड ने हॉट एयर बैलून में किया प्रपोज!

हिना खान और रॉकी जयसवाल कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. अब खबरों की मानें तो दोनों ने सगाई कर ली है. Bollywoodlife.com के मुताबिक, हाल ही में हिना दुबई में थीं. रॉकी ने वहीं उन्हें प्रपोज किया.

दो दिन में 'बागी 2' ने कमाए 45 करोड़, धरे रह गए ट्रेड पंडितों के आंकड़े

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 ने दो दिन में 45 करोड़ रुपये की कमाई करके ट्रेड पंडितों को हैरान कर दिया है. इस फिल्म ने सभी के अनुमान को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन ही 25 करोड़ की कमाई कर ली थी. पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड सामने आते ही ये पद्मावत को पीछे छोड़ते हुए साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई.

Advertisement

तिरंगे संग अभि‍षेक की फोटो पर BIG B का गलत ट्वीट, फिर ऐसे सुधारी गलती

अमिताभ बच्चन इंडियन सोशल मीडिया का एक जाना माना नाम हैं. लाखों फैन्स उन्हें सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं. यही वजह है कि वह ट्विटर और अपने ब्लॉग पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. महानायक का एक हालि‍या ट्वीट खूब चर्चा में आग गया है. चर्चा की वजह है ट्वीट में की गई चूक है.

ये एक्टर अपनी सुपरमॉडल वाइफ के साथ बाली में मना रहा हनीमून, PHOTOS

टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी अपनी सुपरमॉडल वाइफ अलीशा राउत के साथ बाली में हनीमून मना रहे हैं. उन्होंने अपने हनीमून की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.

करीना ने 15 महीने में घटाया 16 किलो वजन, ये है फिटनेस का राज

करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर को 20 दिसंबर 2016 को जन्म देने के बाद तेजी से अपना वजन घटाया है. हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित ने बताया कि करीना ने 15 महीने में 16 किलो वजन कम कर लिया है.

मां गौरी खान की 5 साल पुरानी ड्रेस पहनकर घूमने निकलीं सुहाना?

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पिछले दिनों अपनी मां गौरी खान के साथ छुट्टियों में ताजमहल देखने गईं थी. इस दौरान सुहाना ने ट्यूनिक कर्ता जींस के साथ पहना था. उनकी इस ड्रेस की काफी तारीफ हुई. लेकिन ऐसी ही ड्रेस 5 साल पहले गौरी खान ने पहनीं थी. दोनों की तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये कुर्ता मां-बेटी दोनों का ही फेवरेट है.

Advertisement

करियर में मैंने रिस्क लिया, जिसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ी- उर्मिला मातोंडकर

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर फिल्म 'ब्लैकमेल' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. बहुत समय से वो हिंदी सिनेमा से दूर हैं. उनका मानना है कि अपने करियर के दौरान जोखिम लेने की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी.

Advertisement
Advertisement