टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म बागी 2 का ट्रेलर रिलीज. ससुराल सिमर की दीपिका की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:
मिशन पर कमांडो, 'बागी 2' के ट्रेलर में टाइगर का खतरनाक स्टंट
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 2 का ट्रेलर जारी हो गया है. एक बार फिर से फिल्म में एक्शन की फुल डोज है. 'बागी 2' के निर्माता ने मुंबई के रेसकोर्स में 21 फरवरी को एक अनूठे तरीके से फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया. टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी हेलिकॉप्टर से एक्शन अंदाज में पहुंचे. ट्रेलर में बेहतरीन डॉयलाग्स के साथ मनोज बाजपेयी की उम्दा एक्टिंग दिखाई दे रही है.
सबसे बड़े फैन की सड़क हादसे में मौत, दुखी हुए विकास-हिना
बिग बॉस-11 के एक्स कंटेस्टेंट हिना खान और विकास गुप्ता इन दिनों बहुत दुखी हैं. अपना दर्द उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. दरअसल, ट्विटर पर विकास और हिना के फैनक्लब को चलाने वाली दिव्या की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वह इनके फैन पेज को ऑपरेट करती थी. दिव्या इन दोनों ही सेलेब्स की बड़ी फैन थी. दिव्या की अचानक हुई मौत से विकास और हिना सदमे में हैं.
'वेलकम टू न्यूयॉर्क में अरिजीत ने गाया ही नहीं तो हटाने की बात कहां से आई'
अपकमिंग फिल्म वेलकम टू न्यूयॉर्क में अरिजीत सिंह के गाने को हटाने से जुड़े विवाद पर चर्चाएं शायद ख़त्म हो जाए. अब फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी ने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि इस फिल्म के लिए अरिजीत सिंह ने जब कोई गाना गाया ही नहीं तो उसे हटाने की बात कहां से आ सकती है?
करीना के साथ तैमूर का Day Out, इंटरनेट पर छाईं ये तस्वीरें
तैमूर इज बैक. बॉलीवुड हलचल के बीच एक बार फिर तैमूर की लेटेस्ट तस्वीरें छाई हुई हैं. इस बार तैमूर अपनी नैनी नहीं बल्कि मॉमी के साथ नजर आ रहे हैं. करीना संग तैमूर की डे आउटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
बागी 2 का पोस्टर रिलीज, ट्रेलर के लिए हेलीकॉप्टर से आएंगे सितारे
टाइगर श्राफ की फिल्म बागी 2 में एक बार फिर एक्शन की भरमार होगी. इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए दोनों ही सितारों ने खास तैयारी की है. दोनों ट्रेलर लॉन्च के इवेंट पर चॉपर से पहुंचेगे.
शोएब इब्राहिम से दीपिका की शादी, ऐसे हुई हल्दी की रस्म
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. देसी अंदाज में होने जा रही शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर हल्दी की रस्म की फोटोज शेयर की हैं. कलर्स के शो 'ससुराल सिमर का' से फेमस हुआ ये कपल रियल लाइफ में मेड फॉर इच अदर लगता है.
मुंबई में दिखेगा बिहार, इस फिल्म के लिए 10 करोड़ में बनेगा सेट!
आनंद कुमार की बायोपिक सुपर 30 के शूटिंग सेट से लीक हुईं रितिक रोशन की तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर खूब दर्शक बंटोर रही हैं. बनारस और राजस्थान में शूटिंग के बाद अब फिल्म का अगला शड्यूल बिहार के बैकड्रॉप पर फिल्माया जाना है. इसके लिए मेकर्स ने बिहार में शूटिंग नहीं करने का फैसला लिया है और मुंबई में ही बिहार बैकड्रॉप बेस्ड सेट करने का फैसला किया है.
प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामला: साढ़े तीन साल बाद 500 पन्ने की चार्जशीट
करीब साढ़े तीन साल बाद मुंबई पुलिस ने प्रीति जिंटा के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ धमकाने और छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई है. चार्जशीट 500 पेज की है
.