बाहुबली के फैन्स के लिए गुड न्यूज है, अब वह अपनी इस फेवरेट फिल्म को हर साल देख सकते हैं क्योंकि वजह है खास. टीवी के सबसे बड़े शो बिग बॉस की बात करें तो इस शो में नजर आ सकती है कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन 'बीवी'. इन खबरों के अलावा कौन सी खबरों ने मचाया धमाल जाने यहां:
राम रहीम के आश्रम में पढ़ाता था ये Bigg Boss कंटेस्टेंट, दी थी ऐसी चेतावनी
रेप के दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गई है. सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस में नजर आ चुके एक कंटेस्टेंट ने भी उन पर निशाना साधा है. बता दें कि ये कंटेस्टेंट हैं नवीन प्रकाश जो बिग बॉस 10 में नजर आए थे. नवीन की एंट्री बिग बॉस में कॉमन कंटेस्टेंट के तौर पर हुई थी. वह इंडियावालों की टीम में थे. प्रफेशन के तौर पर नवीन एक टीचर हैं. नवीन ने 26 अगस्त को एक पोस्ट में लिखा है कि वह राम रहीम के अड्डे (आश्रम को उन्होंने सही शब्द नहीं माना है) पर IAS की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाने जाते थे. और उन्हें वहां कुछ ठीक महसूस नहीं होता था. नवीन ने इस पोस्ट को शेयर करने की अपील करते हुए लिखा है कि इसे उन लोगों तक पहुंचाना जरूरी है जिन्होंने उनकी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया.
कौन बनेगा करोड़पति-9 में साथ आएंगे अमिताभ और अभिषेक बच्चन, जानें क्या है वजह
खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बताने वाली ये मॉड ल आ सकती है बिग बॉस में
अक्टूबर में शुरू होने वाले सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के लिए कंटेस्टेंट की खोज जारी है. फिलहाल, इसके चार कंटेस्टेंट का नाम फाइनल हो चुका है, अभी 11 कंटेस्टेंट का चुनाव बाकी है. हाल ही इसके लिए एक नया नाम सामने आया है. ये हैं जाह्नवी कपूर. ये श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर नहीं हैं. ये वो जाह्नवी कपूर है, जिनका नाम अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी के समय चर्चा में आया था. इन्होंने उस समय दावा किया था कि वे अभिषेक बच्चन की बीवी हैं. जाह्नवी ने अपनी कलाई भी काट ली थी. जाह्नवी मॉडल हैं और अभिषेक बच्चन की फिल्म दस में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब बिग बॉस के निर्माता उन्हें बतौर कंटेस्टेंट शो में लाना चाहते हैं. निर्माताओं की तलाश कंट्रोवशिर्यल फेस को शो में लाने की होती है. उस लिहाज से जाह्नवी को परफेक्ट माना जा रहा है.
PHOTOS: शूटिंग से पहले 'केदारनाथ' के दर्शन करने पहुंचे सारा-सुशांत
हर साल देखने मिलेगी बाहुबली, ऐसे चल रही है तैयारी
सुपरहिट फिल्म बाहुबली की कहानी को हर साल देखा जा सकता है. यदि एक प्लानिंग रंग लाती है तो आप इसे 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की तर्ज पर कई सीजन में देख सकते हैं.बाहुबली के दोनों पार्ट ने भारत और दुनिया में करोड़ों रुपए की कमाई की. फिल्म ने भारत में ही अकेले 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके बाद तीसरे पार्ट की चर्चा भी रही, लेकिन फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने बाहुबली का तीसरा पार्ट बनने की संभावना से इंकार किया. हालांकि, इसके लेखक और राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने इस ओर जरूर इशारा किया कि इस पर पॉपुलर शो गेम्स ऑफ थ्रोन्स की तर्ज पर एक टीवी सीरीज तैयार की जा सकती है. इस तरह इसे हर साल देखा जा सकेगा.
सलमान के शो में दिखेगी कपिल की 'बीवी', जीत चुकी है मिस इंडिया का ताज
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के 11 वें सीजन की शुरुआत अक्टूबर में होगी. इनमें चार कंटेस्टेंट ने नाम तय हो चुके हैं. इनमें से एक एक्ट्रेस और मॉडल सिमरन कौर मुंडी का बताया जा रहा है. सिमरन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं में उनकी पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं. वे तेलुगुू और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. सिमरन 2008 में उस समय चर्चा में आई थीं, तब उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने मिस यूनिवर्स में अपनी किस्मत आजमाई. वे इस कॉन्टेस्ट में अंतिम पांच में शामिल थीं. सिमरन 2011 में शाहरुख खान के रियलिटी गेम शो जोर का झटका में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंन इसका सातवां एपिसोड जीता था. वे इसके अंतिम 15 प्रतियोगियों में शामिल थीं.
मुंबई बारिश: पार्किंग स्पेस पर भड़का संजय दत्त का मैनेजर, इस कॉमेडियन को दी पीटने की धमकी
मुंबई में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस मुश्किल घड़ी में ना सिर्फ आमजन को एक दूसरे की मदद करते देखा जा सकता है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी हेल्पलाइन नंबर शेयर कर और लगातार ट्वीट कर फैन्स की मदद करने में जुटे नजर आ रहे हैं. लेकिन इस हालात में संजय दत्त के ऑफिस मैनेजर ने कुछ ऐसी हरकत की है कि जिसे जानकर संजय दत्त शायद खुद भी शर्मसार हो जाएंगे. नियल ने इस बात का जिक्र एक के बाद एक ट्वीट करके किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि जिस बिल्डिंग में संजय दत्त का ऑफिस है डैनियल भी उसी बिल्डिंग में रहते हैं. और ये ऑफिस पहले फ्लोर पर है जिसके चलते उन्होंनें एंट्री प्वांइट को सिर्फ खुद के लिए ब्लॉक करके रखा हुआ है. डैनियल ने बताया कि जब उन्होंने मैनेजर से ये कहते हुए गुजारिश की कि उनकी कार पानी में डूब गई है और जब तक आसपास का पानी निकल नहीं जाता तब तक क्या वह उन्हें ऑफिस के बाहर बने एलिवेटिड प्लेटफॉर्म में कार पार्क करने देंगे? इस बात पर मैनेजर ने चिल्लाते हुए उन्हें पीटने की धमकी दे डाली. डेनियल ने अपने एक ट्वीट में ये भी कहा कि 'वह इस कदर मुझ पर भड़के जैसे मानों में मैंने उन्हें मुझे किस करने को बोल दिया हो.'