scorecardresearch
 

Film Wrap: सौतेली बहन अंशुला से हुई जाह्नवी की दोस्ती, भोजपुरी स्टार पवन सिंह की शादी की चर्चा

सौतेली बहन अंशुला कपूर के पोस्ट ने छू लिया जाह्न्वी का दिल, इंस्टाग्राम पर करने लगीं फॉलो. वहीं भोजपूरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह की दूसरी शादी की हो रही है खूब चर्चा. जानें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

सौतेली बहन अंशुला कपूर के पोस्ट ने छू लिया जाह्न्वी का दिल, इंस्टाग्राम पर करने लगीं फॉलो. वहीं भोजपूरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह की दूसरी शादी की हो रही है खूब चर्चा. जानें एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में और क्या रहा खास:

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की शादी आज? जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन?

भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा पवन सिंह चर्चा में है. उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे दोबारा शादी करने जा रहे हैं. वे उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से शादी कर रहे हैं. ज्योति बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं.

जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में आएंगी सौतेली बहन अंशुला, इंस्टा पर हुई दोस्ती

पिछले हफ्ते श्रीदेवी के निधन की खबर ने ना सिर्फ उनके परिवार को झकझोर दिया बल्कि श्रीदेवी के प्रशंसक भी शॉक्ड हैं. इस मुश्किल वक्त में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों के लिए खुद को संभालना बेहद मुश्किल था. ऐसे वक्त में जिस तरह अर्जुन कपूर और अंशुला ने अपने पिता और सौतेली बहनों को हिम्मत दी उसकी हर किसी ने तारीफ की. परिवार में हुए इस हादसे ने बोनी के दोनों परिवारों को करीब ला दिया. अंशुला खुलकर जाह्नवी के लिए सामने आईं. अब खबर है कि जाह्नवी की बर्थडे पार्टी में अंशुला भी शामिल होंगी.

Advertisement

पवन सिंह की पहली पत्नी ने लगाई थी फांसी, दूसरी शादी की चर्चा

भोजपुरी फिल्मों का जाना माना चेहरा पवन सिंह चर्चा में है. वे दोबारा शादी करने को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि वे उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से शादी रचाने जा रहे हैं. ज्योति बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं. शादी की चर्चाओं के बीच आपको बता दें कि पवन सिंह की पहले भी शादी हुई थी लेकिन...

शादी के लिए इस्लाम कबूलने पर बोलीं दीपिका- मुझे फैसले पर गर्व

टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की कुछ दिन पहले एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई है. शोएब से शादी के लिए एक्ट्रेस ने अपना धर्म बदला. शादी के बाद दीपिका कक्कड़ से उनका नाम फैजा होने की खबर है. सोशल मीडिया पर उनके धर्म परिवर्तन को लेकर कुछ फैंस ने नाराजगी जाहिर की थी. अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इसे अपना निजी मामला बताया है. आइए जानते हैं दीपिका ने और क्या कहा.

शम्मी आंटी, जिन्हें नरगिस दत्त की वजह से बदलना पड़ा था नाम

89 साल की उम्र में बॉलीवुड में शम्मी आंटी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नरगिस रबाड़ी का निधन हो गया. इस खबर को सबसे पहले डिजाइनर संदीप खोसला ने अपने इंस्‍टाग्राम अ‍काउंट पर शेयर किया. शम्मी आंटी ने बॉलीवुड में करीब 200 फिल्मों में काम किया. आइए जानते हैं बॉलीवुड में किस एक्ट्रेस की वजह से शम्मी आंटी को बदलना पड़ा था अपना नाम, कैसी थी उनकी पर्सनल लाइफ...

Advertisement

जैसा श्रीदेवी ने प्लान किया था वैसे ही मनेगा जाह्नवी का 21st बर्थडे

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अपना 21वां बर्थ डे मनांएगी. हर साल वो अपना बर्थडे अपने परिवार के साथ बहुत खुशी से मनाती थीं, लेकिन इस साल अपनी मम्मी के निधन से दुखी जाह्नवी को शायद अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का मन न हो, लेकिन परिवार ने उनके लिए एक खास प्लान बनाया है.

Advertisement
Advertisement