सलमान इन दिनों सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल का करियर संवारने में लगे हैं. बॉबी रेस 3 में सलमान के साथ तो नजर आएंगे ही इसके अलावा भी उन्हें और दो बड़ी फिल्मों में कास्ट करने की बात चल रही है. टीवी की दुनिया में एक बार फिर वायरल हो गया है दिव्यांका का डांस. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:
बॉबी देओल के हाथ लगा जैकपॉट, सलमान खान के साथ 3 फिल्मों में आएंगे नजर!
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ दूसरे कलाकारों को स्टार बनाने में भी माहिर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इन दिनों सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल का करियर संवारने में लगे हैं. बॉबी रेस 3 में सलमान के साथ नजर आएंगे. खबरें आ रहीं हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी का काम देखकर दबंग खान काफी खुश हैं इसलिए उन्होंने बॉबी को अपनी आने वाली दो फिल्मों में भी कास्ट करने का प्लान बनाया है. सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट में भारत और किक 2 हैं.
एलियन डांस के बाद दिव्यांका का चार्ली डांस हुआ वायरल
ये है मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी के एलियन डांस के बाद चार्ली डांस इन दिनों वायरल हो गया है. लंदन में शो की शूटिंग के दौरान ग्रीन कोट पहनकर दिव्यांका ने चार्ली डांस किया. बता दें इसके पहले दिव्यांका का एलियन डांस बहुत फेमस हुआ था. एक्ट्रेस ने Dame Tu Cosita चैलेंज को एक्सेपट किया था. वीडियो के साथ दिव्यांका ने लिखा था जब तक मैं इसके साथ डांस नहीं करूंगी ये एलियन मुझे नहीं छोड़ेगा.
एक ही मग में कटरीना-सलमान ने पी कॉफी, VIDEO VIRAL
टाइगर जिंदा है में साथ नजर आए सलमान खान और कटरीना कैफ की दोस्ती के इनदिनों खूब चर्चे हैं. कभी खास मौेकों पर दोनों का साथ नजर आना तो कभी पब्लिक इवेंट्स पर दोनों की लंबी गुफत्गू का खत्म ना होना. ये तो कुछ नहीं अब यहां इस जोड़ी को साथ में एक ही मग में कॉफी पीते हुए देखा गया है.
भगवान की पूजा पर एक्टर ने किया पोस्ट, मिली परिवार तबाह करने की धमकी
बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा चाहे बॉलीवुड से कई अरसे से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन ये एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सोशल मीडिया पर उदय कई सामाजिक मुद्दों को लेकर पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन उनका हालिया पोस्ट अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में कुछ ऐसा शेयर किया है जिससे एक ट्रोलर इतना आहत हुआ है कि उसने उदय और उनके परिवार को तबाह कर देने की धमकी दे डाली है.
वायरल हो रही आराध्या की ये तस्वीर, फैंस ने की ऐश्वर्या से तुलना
बच्चन खानदान की सबसे लाडली आराध्या की ये फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सफेद रंग की टी-शर्ट में आराध्या शर्माते हुए पोज दे रही हैं. उनके हाथ में खाने की प्लेट है. जिसे वे बड़े प्यार से देख रही हैं. फैंस आराध्या की इस तस्वीर की तुलना उनकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन से कर रहे हैं. गौर से देखने पर उनमें मम्मी के लुक की झलक साफ देखी जा सकती है.
कैसा है कपिल का नया शो? सिद्धू, बंपर, चंदन की तिकड़ी में कितना है दम
लंबे इंतजार के बाद कपिल शर्मा का नया शो 25 मार्च रात 8 बजे 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' के नाम के साथ दस्तक दे चुका है. कपिल के शो को कॉमेडी शो कहना सही नहीं होगा क्योंकि इस बार ये गेम शो के फ्लेवर में सामने आया है. शो में एनर्जी लाने के लिए पुराने किरदारों के साथ नए किरदार भी नजर आ रहे हैं. जानिए कैसा है पूरा शो...