scorecardresearch
 

Film wrap: करीना की ड्रेस देख सैफ हैरान, नातिन संग मंदिर में हेमा मालि‍नी

वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने कहा सैफ को नहीं पसंद आई थी उनकी ब्लैक ट्रांसपेरंट ड्रेस, कही थी ये बात. वहीं नातिन राध्या संग हेमा मालिनी मंदिर पहुंची. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास, यहां पढ़ें...

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

वीरे दी वेडिंग के प्रमोशन के दौरान करीना कपूर ने कहा सैफ को नहीं पसंद आई थी उनकी ब्लैक ट्रांसपेरंट ड्रेस, कही थी ये बात. वहीं नातिन राध्या संग हेमा मालिनी मंदिर पहुंची. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास, यहां पढ़ें...

करीना ने पहनी ऐसी ड्रेस, सैफ बोले- 'जाओ इसे अभी बदलकर आओ'

बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस करीना कपूर अपने फैशन और स्टाइल के लिए यंगस्टर्स के बीच रोल मॉडल बन चुकी हैं. इनदिनों बेबो अपने स्टाइल से फैशन सेक्शन में छाई हुई हैं. आने वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन के दौरान करीना अपने फिट बॉडी और हिट लुक से दर्शकों को एक बार दीवाना बनाती दिख रही हैं. लेकिन यहां आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि करीना का एक लेटेस्ट प्रमोशन लुक उनके पति सैफ अली खान को बिल्कुल पसंद नहीं आया है.

Advertisement

नातिन राध्या के साथ मंद‍िर दर्शन करने पहुंची हेमा माल‍िनी, PHOTOS

एक्ट्रेस हेमा मालिनी बेटी ईशा देओल, दामाद भरत और नातिन राध्या के साथ इस्कॉन मंद‍िर दर्शन करने पहुंची. हेमा माल‍िनी इस्कॉन मंदिर भगवान के दर्शन करने अक्सर जाती रहती हैं.

मौत से पहले कहती रही एक्ट्रेस- 'मेरा राजा आएगा', अब तक नहीं पहुंचा बेटा

शनिवार को दुनिया से अलविदा कह गईं मशहूर फिल्म पाकीजा की एक्ट्रेस गीता कपूर की दर्दभरी दास्तां ने सभी को झकझोर दिया है. पिछले एक साल से अपने बच्चों का इंतजार कर रही 67 साल की गीता कपूर ने शायद आखि‍री सांस तक अपने बेटे की राह देखी होगी. क्योंकि मौत से दो दिन पहले वह एक ही बात की रट लगाए हुए थीं- 'मेरा राजा आयेगा'.

व्हीलचेयर पर बैठकर 'नागिन' ने किया 'मैं तेरी दुश्मन' पर डांस

टीवी के फेवरेट शो नागि‍न का तीसरे सीजन को ऑन एयर होने में कुछ ही दिन बचे हैं. शो के शुरू होने से पहले ही इस नई सीरीज में नागिन के रोल में नजर आने वालीं करिश्मा तन्ना सोशल मीडि‍या पर अपने नागिन डांस के वीडियोज से दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं.

हॉट पैंट्स में दिशा का एर्नेजेटिक डांस, Video व्यूज 23 लाख के पार

जस्टिन बीबर और एड शीरन जैसे कई बेहतरीन सिंगर्स के हिट ट्रैक्स पर अपने डांस मूव्स दिखाने के बाद एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अब वर्ल्ड फेमस सिंगर बियोंसे नोल्स को कॉपी किया है. दिशा पटानी उन्हें आपना आइडल मानती हैं और अपनी फेवरेट सिंगर को ट्रि‍ब्यूट देते हुए उन्होंने ये डांस परफॉर्म कि‍या है.

Advertisement

गर्लफ्रेंड और भइया-भाभी के साथ डिनर पर गए वरुण, PHOTOS

वरुण धवन शनिवार को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाला, भइया रोहित धवन और भाभी जानवी के साथ डिनर पर गए. वरुण ने पैंट और गंजी पहना था. वहीं नताशा ब्लैक जींस और ब्लू क्रॉप टॉप में नजर आईं.

Movie Review Bioscopewala: कहानी वही,पैकेजिंग नयी, डैनी का जबरदस्त अंदाज

1892 में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की शॉर्ट स्टोरी 'काबुलीवाला' जब प्रकाशित हुई थी, वो पाठकों के लिए वो बहुत ही बड़ी ट्रीट थी. इस कहानी को सालों साल सुनाया गया. किताबों के जरिये स्कूल में यह कहानी छात्रों को सुनाई भी जाती थी. फिर 1957 में इसी नाम से एक बंगाली फिल्म भी बनायी गयी, जिसे तपन सिन्हा ने डायरेक्ट किया था. साथ ही 1961 में बिमल रॉय ने हिंदी फिल्म प्रोड्यूस की, जिसमें बलराज साहनी और ऊषा किरण अहम भूमिका में थे. फिल्म को काफी सराहा गया, इसके बाद इसी कहानी के आधार पर कई टीवी शो भी बनाये गए और अब 2018 में रवीन्द्रनाथ टैगोर की कृति पर लगभग 126 साल बाद भी फिल्म बनायी गयी है , जिसे 'बायोस्कोपवाला' के नाम से रिलीज किया गया है. कई विज्ञापन डायरेक्ट कर चुके देब मधेकर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू भी कर रहे हैं. जानते हैं आखिर कैसी बनी है ये फिल्म और कैसी है इसकी कहानी.

Advertisement
Advertisement