सोलों बाद माधुरी दीक्षित फिल्म हम आपके हैं कौन के गाने 'लो चली मैं' में पर रेणुका शहाणे संग डांस करती नजर आईं. इसके अलावा बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी बड़ी बेटी रेनी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंची. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:
सालों बाद ‘लो चली मैं...’ की धुन पर माधुरी-रेणुका का डांस, वीडियो
माधुरी दीक्षित जल्द ‘बकेट लिस्ट’ के मराठी फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ हम आपके हैं कौन की को स्टार रेणुका शहाणे लंबे अरसे बाद साथ नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रेणुका और माधुरी दीक्षित ने खूब मस्ती की. शूटिंग के दौरान सेट पर हम आपके हैं कौन फिल्म के हिट नंबर लो चली मैं अपने देवर... गाने पर दोनों ने डांस भी किया. इस वीडियो को धर्मा प्रोडक्शन ने ट्विटर पर शेयर किया है.
बेटी को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचीं सुष्मिता सेन, PHOTOS
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने बेटियों के बेहद करीब मानी जाती हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर बेटियों के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करने वाली ये एक्ट्रेस हाल ही में अपनी बड़ी बेटी रेनी को एयरपोर्ट पर छोड़ने पहुंची. अपने सफर पर निकलने से पहले रेेनी मां सुष्मिता सेन से यूं गले लगकर मिलती नजर आईं.
प्रिंस हैरी-मेगन की रॉयल रिसेप्शन में प्रियंका का प्रिंसेस लुक
ब्रिटिश रॉयल कपल प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शाही शादी में शरीक हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस मौके पर किसी प्रिंसेस से कम नजर नहीं आईं. इस मौके पर प्रियंका के दो लुक सामने आए और दोनों ही लुक्स में उनका अंदाज सबसे बेहतरीन नजर आया. शनिवार को विंडसर पैलेस में इस रॉयल वेडिंग में 600 के करीब गेस्ट पहुंचे. रिसेप्शन फंक्शन तो और भी प्राइवेट रहा. इस पार्टी में 200 के करीब गेस्ट नजर आए. इस गेस्ट लिस्ट में मेगन मार्कल की दोस्त प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हुईं. इस मौके पर प्रियंका गोल्ड शिमर गाउन में जैसे सबका ध्यान आकर्षित करती दिखीं.
नायरा-कार्तिक के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा बड़ा ट्विस्ट
छोटे पर्दे के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल की स्टोरी में 2 साल आगे बढ़ जाएगी. इंटरव्यू के दौरान शो में होने वाले बदलाव के बारे में शो के प्रोड्यूसर रंजन शाही ने कहा है, ‘कहानी और सेट के स्तर पर शो में एक बदलाव किया जा रहा है. सिर्फ कहानी ही नहीं बदलने जा रही बल्कि नए चेहरे भी स्टारकास्ट में लाए जा रहे हैं.
रमजान के ट्वीट पर ट्रोल हुईं हिना खान, ऐसे दिया जवाब
हिना खान के लिए ट्रोल होना अब आम बात बन गई है. वो अक्सर किसी न किसी बात पर सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर लोगों को रमदान मुबारक कहा, जिस पर वो ट्रोल हो गईं. हिना ने अपनी तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया- पहली सहरी की सबको शुभकामनाएं. रमदान मुबारक. जुम्मा मुबारक.
किशोर कुमार का पुश्तैनी मकान बिका, करोड़ों में हुई डील
मध्य प्रदेश के खंडवा में किशोर कुमार के पुश्तैनी मकान को एक बिजनेसमैन ने खरीद लिया है. खबरों के मुताबिक बिजनेसमैन का नाम अभय जैन है और उन्होंने साढ़े 14 करोड़ रुपये में ये घर खरीदा है. पिछले कुछ समय से उनके घर के बेचे जाने की खबर आ रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिजनेसमैन किशोर कुमार के रिश्तेदारों से कुछ समय से संपर्क में थे.
ये एक्ट्रेस निभाएगी 'ये है मोहब्बतें' में इशिता की सास का किरदार
स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'ये है मोहब्बतें' में संतोष तोषी का किरदार निभाने के लिए नया चेहरा मिल गया है. पिछले दिनों निजी कारणों की वजह से इस किरदार को अब तक निभा रही शहनाज ने शो छोड़ दिया था. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज की जगह पर शो में एक्ट्रेस उषा राणा को कास्ट किया गया है. उषा ने अपने इंटरव्यू में कहा, मैं 'ये है मोहब्बतें' जैसे शो का हिस्सा बनने पर बेहद ही खुश हूं.