दर्शकों और क्रिटिक्स की पसंद बनी आमिर खान की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार बच्चों का ना दिखाऐं क्योंकि....इस खबर के अलावा जानें और क्या खास रहा आज बॉलीवुड में:
बच्चों को न दिखाएं सीक्रेट सुपरस्टार? वो गलतियां जिसकी आमिर से नहीं थी उम्मीद
दिवाली पर रिलीज सीक्रेट सुपरस्टार को लोगों की प्रशंसा का जमकर फ़ायदा मिलता दिख रहा है. एक मामूली शहर के लड़की की कहानी को दर्शकों के अलावा क्रिटिक्स ने बेशुमार प्यार दिया. समीक्षकों ने तो इसे आम मुम्बइया मसाला फिल्म से अलग भी कहा. इसमें कोई शक नहीं कि ये अपने दौर की बेहतरीन फिल्म है. फिल्म के मैसेज और कलाकारों के लाजवाब अभिनय की बात छोड़ दें तो इसमें मौजूद खामियां इसे औसत फिल्म ही बनाती हैं. परफेक्शन और अलग तरह के पैशन के लिए मशहूर आमिर खान की फिल्म में इसे देखने की ना के बराबर गुंजाइश रहती है. एक अच्छी फिल्म की कहानी में खामियां और औसत क्लाइमेक्स इसे साधारण कहानी बना देती है.
FIRST LOOK : वीरे दी वेडिंग के लिए गोल्डन ड्रेस में तैयार हुईं सोनम, करीना, स्वरा और शिखा
बिना किसी तरह की घोषणा या प्रचार के वीरे दी वेडिंग का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस लुक को देखकर शायद ही कोई दर्शक होगा जिसकी वॉचलिस्ट में ये फिल्म शामिल न हो. लुक में फिल्म की चारों एक्ट्रेस सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया पीले और गोल्डन कपड़ों अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं. कहना होगा कि मेकर्स ने अपनी तरह से इस लुक में एक तरह का सस्पेंस पैदा करने की कोशिश की है. मसलन करीना के चेहरे को पंखे से ढका हुआ है, स्वरा का चेहरा जमीन पर गिरा कुछ उठाने के लिए झुका हुआ है, शिखा सोनम के पल्लू को ध्यान से देखती नजर आ रही हैं.
डिप्रेशन के बाद कपिल शर्मा की वापसी, FIRANGI का ट्रेलर OUT
टीवी की दुनिया से ब्रेक ले चुके कपिल शर्मा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. कपिल शर्मा की नई फिल्म फिरंगी का ट्रेलर जारी हो गया है. इससे पहले कपिल शर्मा ने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया था जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिली थी. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. ट्रेलर में कपिल शर्मा फिरंगियों यानी अंग्रेजों का साथ देते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में फिल्म की कहानी की झलक साफतौर से देखी जा सकती है. ट्रेलर के मुताबिक कपिल फिल्म में ये साबित करने की जुगत में नजर आ रहे हैं कि सभी अंग्रेज बुरे नहीं होते. ट्रेलर में कपिल को अंग्रेजों की नौकरी करते देखा जा सकता है. मंगा नाम के लड़के का किरदार अदा कर रहे कपिल एक बार फिर मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. अंग्रेजो के राज के दौर को दर्शाती फिल्म फिरंगी में कपिल मंगा का किरदार काफी मजेदार नजर आ रहा है.
मां की बिल्डिंग में लगी आग तो पति संग ऐसे दौड़कर आईं ऐश्वर्या राय
मुंबई की एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह घटना मंगलवार दोपहर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कभी इसी इमारत में ऐश्वर्या राय बच्चन और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रहा करते थे. इस बल्डिंग में ऐश्वर्या की मां वृंदा राय भी रहती हैं. जैसे ही ऐश्वर्या राय को इस घटना का पता चला वे पति अभिषेक बच्चन के साथ बिना देरी किए मौके पर पहुंची. खबरों के मुताबिक आग ला मेर नाम की इस बिल्डिंग के 10 वें और 11वें फ्लोर पर लगी जहां सचिन तेंदुलकर के सुसराल वाले रहते थे. जबकि ऐश्वर्या राय की मां 12वीं मंजिल पर रहती हैं.
Box office: 4 दिन में 'गोलमाल' 100 Cr के पार, लागत से ज्यादा कमाई
रोहित शेट्टी की मसाला कॉमेडी गोलमाल सीरीज की चौथी कड़ी 'गोलमाल अगेन' दर्शकों को खूब लुभा रही है. पहले वीकेंड की कमाई से ही ये फिल्म साल की तीसरी सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन गई. फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में 100 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर ली है. अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, तब्बू और कई बड़े एक्टर्स सितारों से सजी फिल्म ने तीन दिन में देशभर में करीब 87.60 करोड़ रुपये की कमाई की. विदेशी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ये अबतक करीब 20.62 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस तरह फिल्म ने रविवार तक दुनियाभर में 108.22 करोड़ रुपये बंटोरे हैं. फिल्म की लागत करीब 80-85 करोड़ के बीच बताई जा रही है.