scorecardresearch
 

Film wrap: ये हैं बॉलीवुड के मोदी, अक्षय की यूनिफॉर्म के लिए करोड़ों की बोली

आने वाली फिल्म में नजर आने वाले इस एक्टर को लोगों ने समझ लिया मोदी, फिर जानें क्या हुआ. अक्षय फिल्म रुस्तम में पहनी गई अपनी यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे हैं जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास आइए जानें:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

आने वाली फिल्म में नजर आने वाले इस एक्टर को लोगों ने समझ लिया मोदी, फिर जानें क्या हुआ. अक्षय फिल्म रुस्तम में पहनी गई अपनी यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे हैं जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास आइए जानें:

अक्षय की रुस्तम में पहनी यूनिफॉर्म के लिए इतने करोड़ तक पहुंची बोली

अक्षय कुमार चैरिटी के लिए हर तरह से मदद की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक एनजीओ की मदद के लिए नया तरीका निकाला. अक्षय अपनी उस यूनिफॉर्म को नीलाम कर धन जुटा रहे हैं, जिसे उन्होंने फिल्म रुस्तम में पहना था. उन्होंने इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. अक्षय इस यूनिफॉर्म की ऑनलाइन नीलामी कर रहे हैं. इससे मिले धन को वे पशुओं की सुरक्षा के लिए काम करने वाले एनजीओ जेनिकाज ट्रस्ट को देंगे. नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपए से हुई थी, जो कि 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपए तक पहुंच गई. ये नीलामी 26 अप्रैल से शुरू हुई है और 26 मई तक चलेगी.

Advertisement

जब लोगों ने स्टेशन पर इन्हें समझ लिया पीएम मोदी, लगाने लगे नारे.

केरल के रहने वाले एमपी रामचंद्रन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता उस समय पता चली, जब लोगों ने उन्हें नरेंद्र मोदी समझ लिया और नारेबाजी शुरू कर दी. दरअसल, रामचंद्रन कद-काठी और चेहरे से मोदी जैसे लगते हैं. इसी के चलते अब वे एक फिल्म का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें वे मोदी के रोल में हैं. जानिए रामचंद्रन कैसे देशभर में मोदी के हमशक्ल के रूप में फेमस हो गए.

एवेंजर्स साल की सबसे बड़ी ओपनर, बागी-2, पद्मावत को पछाड़ा

इस शुक्रवार को रिलीज हुई हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म एवेंजर्स : इन्फीनिटी वॉर ने बॉलीवुड फिल्मों की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म ने पद्मावत और बागी जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए पहले दिन 31.30 करोड़ रुपए (नेट बॉक्स ऑफि‍स कलेक्शन) की कमाई की है. जबकि फिल्म की कुल कमाई 40.13 करोड़ रुपए है.

खतरों के खिलाड़ी 9 में ये सेलेब्स आ सकते हैं नजर, देखें लिस्ट

'खतरों के खिलाड़ी 8' की अपार सफलता के बाद इसकी सीजन 9 जल्द शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीजन को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. दर्शकों को नए कंटेस्टेंट्स का नाम जानने की उत्सुकता रहती है. जानिए इस सीजन के लिए किन सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement

VIDEO: सज गया सोनम का घर, मां ने ऐसे कराई तैयारियां

सोनम कपूर की शादी की पुष्टि अभी तक भले ही न हुई हो, लेकिन रोज आ रही नई-नई खबरें इस खबर को पुख्ता कर रही हैं. आपको बता दें कि सोनम का घर अब सज चुका है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया है, जिसमें उनकी मम्मी सुनीता कपूर सभी इंतजाम को देखते हुए और दूसरों को सलाह देते हुए नजर आ रही हैं.

मेरे पैरेंट्स ने कभी एहसास नहीं होने दिया कि मैं दूसरों से अलग हूं- करण जौहर

करण जौहर आज देश के सबसे बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में गिने जाते हैं. वो सोशली भी बहुत एक्टिव हैं. इसके अलावा वो समाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो बचपन में अपने आप को लेकर काफी असहज थे, मगर उनके माता-पिता ने उन्हें कभी असहज महसूस नहीं होने दिया.

ऋषि‍ कपूर के इस गाने पर चीनियों ने मोदी को यूं वादा निभाने का दिया भरोसा

पीएम नरेंद्र मोदी इनदिनों चीन दौरे पर हैं और इस मौके पर चीनियों ने पीएम मोदी का स्वागत बॉलीवुड के हिट गाने तू है वही दिल ने जिसे अपना... से किया. ऋषि‍ कपूर की फिल्म ये वादा रहा के इस हिट सॉन्ग पर पीएम के स्वागत को लेकर एक्टर ने ट्वीट भी किया है.

Advertisement

दिव्या भारती की मां का निधन, किडनी की बीमारी से थीं पीड़ित

दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की मां मीता भारती का पिछले शुक्रवार निधन हो गया. उन्हें किडनी से संबंधित बीमारी थी और वो कुछ दिनों से बीमार थीं. उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा और दिव्या की कजिन ने बताया कि उनकी प्रार्थना सभा दो दिन पहले हुई है. डेली भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- दिव्या दीदी के निधन से उन्हें बहुत शॉक लगा था और वो इससे अभी तक बाहर नहीं आ पाई थीं. आखिरकार वो दिव्या दीदी के साथ हैं. वो दिव्या दीदी को बहुत सपोर्ट करती थीं और उनके बहुत करीब थीं. वो उनके साथ हमेशा रहती थीं. वो हमेशा उनके बारे में बातचीत करती थीं.

Advertisement
Advertisement