अजय देवगन की फिल्म रेड ने 4 दिन में कमाए 59 करोड़ रुपये, क्या ये है वजहें. टीवी के मशहूर सीरियल भाबी जी घर पर हैं की एक्ट्रेस सौम्या टंडन को मिला नया शो.
Box office: स्टार, स्टोरी या स्क्रीनप्ले, किस वजह से RAID ने कमाए 59 करोड़?
अजय देवगन की फिल्म रेड ने रिलीज के 4 दिनों में ही बंपर कमाई करते हुए 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पद्मावत, पैडमैन और सोनू के टीटू की स्वीटी के बाद रेड की कमाई से बॉक्स ऑफिस एक बार फिर गुलजार नजर आ रहा है. रेड की सक्सेस ने साबित कर दिया कि अगर कंटेंट में दम है तो बिना शोर शराबे के अच्छा कलेक्शन निकाला जा सकता है. आइए नजर डालते हैं वीकेंड में रेड की रिकॉर्डतोड़ सक्सेस की वजहों पर...
100 करोड़ के पार SKTKS की कमाई, एक्टर्स ने जमकर किया भांगड़ा
सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म की कमाई रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जारी है. फिल्म की कमाई पर नई रिलीज फिल्म रेड का भी कोई असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इस तरह से ये फिल्म साल 2018 में पद्मावत के बाद 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्म बन चुकी है.
'भाबी जी घर पर है' की इस एक्ट्रेस को मिला नया शो, नए अवतार में होगी एंट्री
टीवी सीरियल भाबी जी घर पर है की जानी मानी एक्ट्रेस सौम्या टंडन की जल्द कलर्स चैनल में एंट्री होने जा रही है. खबर है कि सौम्या तीन साल के गैप के बाद कलर्स के रियलिटी शो एंटरटेनमेंट की रात को होस्ट करती नजर आएंगी.
नवाजुद्दीन बोले- मैं फैमिली के लायक था ही नहीं, मैंने गलती कर दी...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक इंटरव्यू यू-ट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. ये इंटरव्यू हाल ही का है. एक सवाल के जवाब में नवाज ने कहा कि शादी करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. दरअसल, नवाज की किताब में फैमिली को लेकर किए गए कमेंट पर जब फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने सवाल किया तो नवाज बोले ''मैं फैमिली के लायक नहीं था, मैंने गलती कर दी. अभी भी मैं टाइम नहीं दे पाता हूं.
इस अंदाज में पीएम से मिलीं बॉलीवुड क्वीन, बता चुकी हैं अपना रोल मॉडल
बॉलीवुड में अपने बेबाक अंदाज और बेहतरीन अदाकारी से पहचान बनाने वाली बॉलीवुड क्वीन देश के पीएम नरेंद्र मोदी की फैन हैं. पिछले दिनों उन्हें पीएम से मिलने का मौका मिला. इस दौरान उनके साथ सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी भी मौजूद थे. हाल ही में एक इवेंट के दौरान कंगना ने पीएम को अपना रोल मॉडल बताया था. उन्होंने कहा था, मैं मोदी की बड़ी फैन हूं.
1 साल में बदला सुनिधि का लुक, शो के सेट पर दिखीं ऐसे
पिछले साल अपने फिट लुक्स से फैन्स को उनकी फिटनेस पर सोचने के लिए मजबूर करने वाली शानदार सिंगर सुनिधि चौहान अब कुछ बदली-बदली नजर आ रही हैं. हाल ही में मां बनने के बाद वो कई इवेंट्स में लॉन्ग गाउन में नजर आई हैं. उनका ये बदला लुक चर्चा का विषय है. पिछले हफ्ते सोनी टीवी के रियलिटी शो सुपर डांसर 2 के सेट पर मदर्स स्पेशल में भी वो ऐसे ही नजर आई थीं.