scorecardresearch
 

Film Wrap: शाहिद पर दिए बयान पर रणवीर को पछतावा, देखें कपिल के शो का प्रोमो

फिल्म पद्मावत के मेल स्टार्स शाहिद कपूर और रणवीर के बीच छि‍ड़ी ज़ुबानी जंग के बीच जहां पहले शाहिद ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल को लेकर रणवीर सिंह पर कमेंट किया, अब रणवीर ने शाहिद को जवाब दिया है. रणवीर सिंह संग हुई खास बातचीत में एक्टर ने कई बातें शेयर की हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा के नए शो को लेकर प्रोमो भी जारी हो गया है. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास आइए जानें:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

फिल्म पद्मावत के मेल स्टार्स शाहिद कपूर और रणवीर के बीच छि‍ड़ी ज़ुबानी जंग के बीच जहां पहले शाहिद ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल को लेकर रणवीर सिंह पर कमेंट किया, अब रणवीर ने शाहिद को जवाब दिया है. रणवीर सिंह संग हुई खास बातचीत में एक्टर ने कई बातें शेयर की हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा के नए शो को लेकर प्रोमो भी जारी हो गया है. एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास आइए जानें:

शाहिद से बेहतर करता कमीने का रोल- बयान पर रणवीर सिंह को अब पछतावा

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ रही है. इस बीच फिल्म के दो मेल कैरेक्टर की ज़ुबानी जंग भी देखने को मिल रही है. पहले शाहिद ने अलाउद्दीन खिलजी के रोल को लेकर रणवीर सिंह पर कमेंट किया, अब रणवीर ने शाहिद को जवाब दिया है. सिद्दार्थ हुसैन से ख़ास बातचीत में एक्टर ने कहा, 'मुझे दुख है. मैं इसे (अपने रोल को) बेस्ट और खराब नहीं कहूंगा.'

Advertisement

कपिल शर्मा के नए शो का पहला प्रोमो, खुद की बेरोजगारी पर कॉमेडी पंच

कुछ महीनों से टीवी पर कपिल शर्मा का शो मिस करने वाले दर्शकों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कपिल टीवी पर धमाकेदार वापसी करने तैयार हैं. उनके नए शो से जुड़ा एक प्रोमो जारी हुआ है. सोनी की ओर से ट्विटर पर जारी प्रोमो में कपिल अपने पुराने मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं.

नागार्जुन की बहू समंथा ने पोस्ट की PHOTO, लोगों ने ऐसे किया ट्रोल

साउथ एक्ट्रेस समंथा टॉलीवुड की मशहूर कलाकारों में से एक हैं. पिछले साल साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे चैतन्य नागा के साथ शादी को लेकर खबरों में रहीं समंथा एक बार फिर से चर्चा में हैं. समंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही हैं.

रणवीर सिंह के साथ अक्षय ने किया 'पैडमैन' का हटके प्रमोशन, Video वायरल

रणवीर सिंह कुछ भी करते हैं वह यूनीक ही होता है. उनके द्वारा आज रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के प्रमोशन हो ही देख लीजिए. रणवीर और अक्षय कुमार ने मिलकर पैडमैन का प्रमोशन करते हुए एक फनी डबस्मैश वीडियो शेयर किया है. वह पैडमैन के टाइटल सॉन्ग सुपरहीरो पर खिलाड़ी कुमार के साथ डांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement

सिर्फ 1 डायलॉग के साथ '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में सिर्फ एक डायलॉग है, जिसे अमिताभ बच्चन ने बोला है. इसमें अमिताभ 102 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं जबकि ऋषि कपूर बच्चन के 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. इन एक्टर्स को बूढ़ा दिखाने के लिए प्रोस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है.

मनीषा कोइराला से था 'आशि‍की' एक्टर का अफेयर, इन दिनों करते हैं ये काम

1990 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी' से इंडस्ट्री में रातों रात हिट हुए एक्टर राहुल रॉय 9 फरवरी को 50 साल के हो गए हैं. 90 के दशक में रोमांस का हिट चेहरा माने जाने वाला ये एक्टर आखि‍र अब क्या करता है और कहां मशरूफ है आइए जानें:

Advertisement
Advertisement