scorecardresearch
 

Film wrap: सलमान का जमानती वारंट रद्द, 52 साल के मिलिंद बने दूल्हा

सलमान खान के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 2002 के हिट एंड रन केस में मुंबई के सत्र न्यायालय ने सलमान का जमानती वारंट रद्द कर दिया है. इसके अलावा 52 साल के मिलिंद सोमन 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग रचा रहे हैं शादी. देखें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

सलमान खान के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 2002 के हिट एंड रन केस में मुंबई के सत्र न्यायालय ने सलमान का जमानती वारंट रद्द कर दिया है. इसके अलावा 52 साल के मिलिंद सोमन 27 साल की गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर संग रचा रहे हैं शादी. देखें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

मुंबई कोर्ट ने हिट एंड रन केस में सलमान का जमानती वारंट किया रद्द

सलमान खान के लिए मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 2002 के हिट एंड रन केस में मुंबई के सत्र न्यायालय ने सलमान का जमानती वारंट रद्द कर दिया है. दिसंबर, 2015 ने बॉम्बे हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में सलमान को इस केस से बरी कर दिया था, लेकिन हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

Advertisement

ट्रि‍पल तलाक बेस्ड इस शो के आगे बेपनाह की मॉर्डन मुस्लिम गर्ल का जादू पड़ा फीका

टीवी की दुनिया में इनदिनों एक नया शो दर्शकों का चेहता बन गया है. इस शो में जेनिफर विंगेट स्टारर बेपनाह को पछाड़ दिया है. हम बात कर रहे हैं जी टीवी पर इनदिनों ऑन एयर हो रहे शो इश्क सुभान अल्लाह. इस शो में ट्र‍िपल तलाक जैसे बोल्ड मुद्दे को ध्यान में रखकर बुनी गई कहानी ऑडियंस को कनेक्ट करने में कामयाब रहा है.

52 के मिलिंद... 27 साल की दुल्हन, देखें शादी की Inside photos

27 साल की अंकिता के साथ 57 के मिलिंद सोमन की प्रेमकहानी काफी दिनों से चर्चा का विषय है. शनिवार की सुबह इस खूबसूरत जोड़े ने सबको हैरान कर दिया. दरअसल, दोनों शादी कर रहे हैं और मेहंदी रस्म की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. आज दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. बता दें कि शादी तक दोनों की कहानी बेहद नाटकीय और दिलचस्प रही. इस दौरान कई ट्विस्ट देखने को मिले. उम्र में एक बड़े फांसले की वजह से दोनों लोगों की आलोचना का शिकार बनें. हद तो तब हो गई जब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई. कहा गया कि लॉटरी में बड़ी रकम जीतने के अंकिता, मिलिंद को छोड़कर चली गईं. दोनों को सामने आकर सफाई देनी पड़ी. ऐसी गॉसिप्स फैलाने वालों के लिए दोनों की शादी की खबरें करारा तमाचा हैं. आइए आपको शादी के रस्मों की तस्वीरें दिखाने के साथ बता रहे हैं कि किस तरह दोनों शादी के लिए तैयार हुए...

Advertisement

बच्चियों के साथ अपराध की घटनाओं पर हेमा- पहले भी होते थे हादसे, अब पब्लिसिटी

देश में आए दिन घटित महिलाओं और बच्चों के साथ आपाराधि‍क घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. इसमें गैंगरेप जैसे मामले भी शामिल हैं. महिलाओं, बच्चों के साथ एेसी घटनाओं पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि ऐसे हादसों को रोका जाना चाहिए, इससे देश का नाम भी खराब हो रहा है.

25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी कर रहे मिलिंद, पहले राजी नहीं था परिवार

एक्टर मिलिंद सोमन शनिवार यानी 21 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर से शादी कर रहे हैं. दोनों की मेहंदी की रस्म की तस्वीरें सामने आई हैं. मिलिंद अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर को लंबे समय से डेट कर रहे थे. अंकिता एयरहोस्टेस हैं और उनकी उम्र सिर्फ 27 साल है. वे मिलिंद से 25 साल छोटी हैं.

18 साल बाद भी परफेक्ट दिखी अनिल और माधुरी की जोड़ी, फर्स्ट लुक आया

अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित नेने की हिट जोड़ी 18 साल बाद फिर परदे पर आने वाली है. इंद्र कुमार की फिल्म 'टोटल धमाल' में दोनों साथ काम करते नजर आएंगे. धमाल सीरीज की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे. हाल ही में इस फिल्म का टाइटल ट्रेक शूट किया गया. इस दौरान माधुरी और अनिल की जोड़ी, उतनी ही परफेक्ट दिखी, जितनी दो दशक पहले थी. देखें फोटो में अनिल और माधुरी का फर्स्ट लुक.

Advertisement
Advertisement