नच बलिए सीजन 6 के मशहूर दिव्यांग डांस विनोद ठाकुर की एक कैंपेन के दौरान तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. वहीं शिल्पा शेट्टी मालदीव में फैमिली हॉलिडे पर हैं और कई तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं.
व्हील चेयर पर दिल्ली से मुंबई पहुंचे दिव्यांग डांसर विनोद ICU में
व्हील चेयर पर इंडिया गेट से गेट वे ऑफ इंडिया का 1500 किलोमिटर का सफर तय करने निकले नच बलिए 6 फेम डांसर विनोद ठाकुर ICU में भर्ती हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. व्हील चेयर पर विनोद 1500 किमी. का सफर पूरा करने के बिलकुल करीब ही थे कि मुंबई पहुंचते ही उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें नजदीक एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभी तक डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.
शिल्पा ने उतारी शाहरुख की नकल!, बिकिनी फोटो की पोस्ट
बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इनदिनों मालदीव मेंफैमिली हॉलिडे पर हैं. शिल्पा शेट्टी अपनी इस हॉलिडे डायरी से शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करना शुरू कर दिया है.
'ये वादा रहा' गाने पर ऋषि कपूर को मिला PM मोदी का जवाब
बॉलीवुड स्टार ऋषि कपूर इनदिनों बेहद खुश हैं उनकी खुशी की वजह है चीन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए उन पर फिल्माए गए गाने तू तू है वहीं...प्ले करना. ऋषि कपूर ने पीएम मोदी को टैग करते हुए इस गाने के ऑरिजनल वीडियो को शेयर किया और ए पंचम दा का शुक्रिया किया. पीएम मोदी ने भी ऋषि के इस ट्वीट का जवाब इस अंदाज में दिया.
सुहागरात का सीन करने से एक्ट्रेस ने किया मना, बदलनी पड़ी स्क्रिप्ट!
कुछ दिनों पहले सीरियल 'तू आशिकी' की पंक्ति यानी जन्नत जुबैर रहमानी शो में किस करने से मना कर सुर्खियों में छाई थीं. अब ऐसा ही कुछ 'जय कन्हैया लाल' की श्वेता भट्टाचार्या ने किया है.
फैन ने कहा लव से शादी कर लो, हिना ने ऐसे दिया जवाब
हिना खान और रॉकी जयसवाल कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों साथ में कई तस्वीरें भी शेयर करते हैं. हालांकि हिना के कुछ फैंस उनका नाम लव त्यागी से जोड़ते हैं. हाल ही में हिना इंस्टाग्राम पर लाइव थीं. इसी दौरान एक फैन ने उनसे कहा कि रॉकी कुत्ते को दफा करो और लव से शादी करो. ये पढ़ते ही हिना जोर से हंसने लगीं.
सोनम की शादी पर पहली बार पापा अनिल ने तोड़ी चुप्पी
सोनम कपूर की शादी के सवाल पर पूरे कपूर खानदान ने चुप्पी साध रखी है. कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. एक इवेंट में जब अनिल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द सबको पता चल जाएगा. उन्होंने कहा- जब हमने करियर की शुरुआत की थी तो मीडिया ने हमारा हमेशा साथ दिया. हम सही समय पर सब कुछ शेयर करेंगे. बहुत जल्द आपलोगों को सब पता चल जाएगा. हम डिटेल्स छुपाएंगे नहीं. आपलोगों को पता चलेगा कि हमारे घर के सामने लाइटिंग क्यों है.