क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' में सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे दोनों के डांस और कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहे हैं. हाल ही में उनके नागिन डांस ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय की बचपन की तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा आज खास
विकास गुप्ता के बाद सुनील संग शिल्पा शिंदे का 'नागिन डांस', VIDEO
क्रिकेट कॉमेडी शो 'जियो धन धना धन' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. जिसकी वजह सुनील ग्रोवर और शिल्पा शिंदे की मजेदार केमिस्ट्री है. शो से दोनों के डांस और कॉमेडी वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें शिल्पा और सुनील नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं.
बचपन में हूबहू आराध्या जैसी दिखती थीं ऐश्वर्या, तस्वीरों में देखें
ऐश्वर्या राय बच्चन ने इंस्टा पर अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वे अपने स्कूलमेट्स के साथ बैठी नजर आ रही हैं. ये तस्वीर तब की है जब वो 6 साल की थीं. मतलब वे आराध्या के उम्र की थीं. फोटो में ऐश्वर्या हूबहू अपनी बेटी आराध्या की तरह नजर आ रही हैं. सबसे गौर करने वाली बात ये है कि उनका हेयरस्टाइल बिल्कुल आराध्या की तरह है. उन्होंने अपनी बेबी गर्ल की तरह हेयरबैंड भी लगा रखा है.
रेस-3 से डेजी शाह का ये डायलॉग वायरल, इंटरनेट पर ऐसे उड़ रहा मजाक
सलमान खान की फिल्म रेस-3 चर्चा में बनी हुई है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के स्टंट पर खूब memes वायरल हो रहे हैं. इसमें हालिया नाम डेजी शाह का जुड़ गया है. ट्रेलर में दिखाए गए डेजी के डायलॉग पर सोशल मीडिया क्रेजी हो गया है.
Laaj sharam: 'वीरे' की शादी की शॉपिंग में सोनम की स्मोकिंग
वीरे दी वेडिंग फिल्म का नया रॉकिंग सॉन्ग 'लाज शर्म' रिलीज हो गया है. इस गाने में कालिंदी यानि करीना कपूर की शादी की तैयारियों को दिखाया गया है. गाने का वीडियो मजेदार है, करीना अपनी शादी को लेकर थोड़ी कन्फ्यूज नजर आ रही हैं लेकिन उनका गर्ल गैंग खूब मस्ती करता नजर आ रहा है.
ऐसे सेलिब्रेट हुआ संध्या बींदणी के बेटे का पहला बर्थडे, PHOTOS
'दीया और बाती हम' की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह के बेटे सोहम गोयल का 20 मई को पहला बर्थडे था. दीपिका और उनके पति रोहित राज गोयल ने अपने बेटे के लिए पार्टी दी थी, जिसमें 'दीया और बाती हम' के कुछ सितारे भी शामिल हुए.
फैन ने श्रीदेवी की तस्वीरों से सजाई कार, भावुक हुए बोनी कपूर
हाल ही में श्रीदेवी की एक फैन ने बोनी कपूर को सरप्राइज कर दिया. दरअसल, पुणे की टोनू सोजातिया ने अपनी पूरी कार पर श्रीदेवी की तस्वीरें प्लास्टर करवाई हैं. इस कार को लेकर वो पुणे से मुंबई बोनी कपूर से मिलने की आस लेकर आईं. फैन के श्रीदेवी को अनोखी श्रद्धांजलि देख बोनी कपूर सरप्राइज हो गए. उन्होंने भी फैन को बिल्कुल निराश नहीं किया और वे उनसे मिले.