एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरें छाई हुई हैं जाने क्या है सच. इसके अलावा टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर ने पति शोएब के परिवार के साथ रमजान के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
श्वेता तिवारी की शादीशुदा जिंदगी में चल रही खटपट? पति ने बताई सच्चाई
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली की शादीशुदा जिंदगी में अनबन की खबरें कई दिनों से चल रही हैं. शुक्रवार को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानि शिवांगी जोशी के बर्थडे सेलिब्रेशन में श्वेता पति के बिना पहुची थीं. इसके बाद लगने लगा कि दोनों के रिश्ते में सच में खटास आ गई है, लेकिन उनके पति अभिनव ने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ी है.
शादी के बाद दीपिका ने कुबूला था इस्लाम, शेयर की रमजान की फोटो
टीवी की फेवरेट बहू दीपिका कक्कड़ यानि सिमर की कुछ महीनों पहले एक्टर शोएब इब्राहिम से शादी हुई थी. दीपिका इन दिनों टीवी इंडस्ट्री से दूर अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. उन्होंने पति शोएब के परिवार के साथ रमजान के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
5 पॉइन्ट्स में समझें कैसे रेस-1 और 2 से अलग है सलमान खान की रेस-3
मल्टीस्टारर फिल्म रेस-3 ईद के मौके पर जून में रिलीज को तैयार है. रेस फ्रेंचाइजी से पहली बार सलमान खान जुड़े हैं, इसे लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. पावरफुल एक्शन और थ्रिलर से भरपूर रेस-3 इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है. रेस-3 का ट्रेलर अब भी यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक है.
प्रभास की 'साहो' में एक्शन के लिए तबाह हुईं 37 कारें, 5 ट्रक, खर्च 90 करोड़!
बाहुबली स्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'साहो' का दुबई शेड्यूल खत्म हो गया है. अबू धाबी में फिल्म के सबसे अहम एक्शन सीक्वेंस को फिल्माया गया है. खबरें हैं कि फिल्म के एक्शन सीन के लिए मेकर्स ने 90 करोड़ खर्च किए हैं. प्रभास ने खलीज टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म 'साहो' से जुड़े कई अहम खुलासे किए. एक्टर ने बताया कि फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में 5 ट्रक और 37 कारें तबाह हुईं.
रेस 3 एक्ट्रेस डेजी का उड़ा था मजाक, सलमान ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
सलमान खान की फिल्म रेस-3 रिलीज से पहले चर्चा में है. जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, सलमान के स्टंट पर खूब memes वायरल हो रहे हैं. हाल ही में डेजी शाह का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में डेजी, रेस 3 का डायलॉग बोलते नजर आ रही हैं. लेकिन इस वीडियो का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
अधूरी प्रेम कहानी, दिल्ली में रहता है 'राजी' की सहमत का पहला प्यार 'अभिनव'
मेघना गुलजार की फिल्म राजी को दर्शकों और क्रिटिक्स की खूब सराहना मिली है. फिल्म में सहमत नाम की बहादुर कश्मीरी लड़की की कहानी राइटर हरिंदर सिक्का के नॉवेल 'कॉलिंग सहमत' पर बेस्ड है. सहमत की शादी एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के बेटे से होती है लेकिन इस फिल्म में सहमत के पहले प्यार का जिक्र गायब है. बहरहाल, ये शख्स जिंदा हैं और वह सहमत और अपने रिश्ते के बारे में कई बातें भी शेयर कर चुके हैं.
सलमान का फेवरेट या मजबूरी है ये PAK सिंगर, गा चुका है कई गाने
टाइगर ज़िंदा है के गाने 'दिल दिया गल्ला' के बाद सलमान खान की आने वाली फिल्म रेस 3 का एक पहला गाना 'हीरिये' चार्टबीट में हिट हो गया है. रेस 3 का एक और गाना जल्द रिलीज होने वाला है. बताया जा रहा है कि ये रोमांटिक गाना है जिसे पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने गाया है. आतिफ पाकिस्तान के मशहूर सिंगर होने के साथ ही सलमान के सबसे पसंदीदा गायकों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने बॉलीवुड के 'सुल्तान' के लिए बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, ट्यूबलाइट जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में बैक टू बैक गाने गाए हैं. आइए जानते हैं कि क्या वाकई आतिफ, सलमान के पसंदीदा सिंगर हैं या सिर्फ मजबूरी? उससे पहले एक नजर आतिफ की प्रोफाइल पर...
नागिन 3 की एक्ट्रेस ने खरीदा लग्जरी फ्लैट, देखें तस्वीरें
'नागिन 3' और 'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी ने हाल ही में मुंबई एक बड़ा घर खरीदा है. अनीता ने अपने इस ड्रीम हाउस में एक शानदार पार्टी भी रखी जिसमें इंडस्ट्री से उनके करीबी दोस्त पहुंचे.