scorecardresearch
 

Film Wrap: विरुष्का के हनीमून पर पानी का संकट, फ्लॉप हो सकती है 450 करोड़ की ये फिल्म

बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की खास खबरें जानें एक साथ.

Advertisement
X
विराट अनुष्का, 2.0
विराट अनुष्का, 2.0

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केपटाउन में पहुंचे हैं. विराट क्रि‍केट सीरिज में भी हिस्सा लेने वाले हैं. मीडिया का एक हिस्सा इसे विरुष्का का दूसरा हनीमून भी बता रहा है. जोड़े ने केपटाउन से टूर की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की थी. लेकिन इस फोटो का एक दूसरा पहलू भी केपटाउन में सामने आ रहा है. आइए जानते हैं उस पहलू के बारे में...

28 दिसंबर को केपटाउन पहुंची न्यूली वेड जोड़ी विराट-अनुष्का और पूरी टीम इंडिया के लिए ये क्रिकेट टूर थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में पानी की समस्या आ गई है और सिटी के म्युसिपलिटी डिपार्टमेंट ने शहर के कई इलाकों में पानी की प्राब्लम होने का जिक्र किया है. इससे पहले इस जोड़े ने नए साल पर केपटाउन से जो फोटो शेयर की थी, उसमें दिख रहा सीन पानी की कमी से ठीक उलट है.

Advertisement

शाहरुख को बताया राजपाल यादव, टि्वटर पर ऐसे उड़ा 'जीरो' का मजाक

शाहरुख खान अपनी एक फिल्म के कारण जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. इसकी वजह है इस फिल्म का टाइटल. शाहरुख का किरदार भी मजाक का पात्र बन गया.

शाहरुख खान आनंद एल राय निर्देशित फिल्म जीरो में बौने का किरदार निभा रहे हैं. सोमवार को इस फिल्म का टाइटल जीरो अनाउंस किया गया. इसी पर सोशल मीडिया पर शाहरुख की ट्रोलिंग शुरू हो गई. किसी ने कहा कि शाहरुख ने राजपाल यादव की फिल्म छीन ली है तो किसी ने कहा कि उन्हें अपनी बायोपिक के लिए पहले राहुल गांधी से अधिकार खरीदना चाहिए. एक यूजर ने लिखा है कि इसका नाम जीरो है, इसलिए इसमें सेंसर बोर्ड कोई गुणा, भाग नहीं कर पाएगा. एक यूजर ने शाहरुख की तुलना गेम्स ऑफ थ्रोन्स टीवी सीरीज के ए‍क बौने किरदार से की है.

Bigg Boss: टिकट टू फिनाले के लिए घमासान, इन दो कंटेस्टेंट ने की साजिश

बिग बॉस में कंटेस्टेंट के बीच मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. अब इस रियलिटी शो का विजेता घोषित होने में दो हफ्ते का समय बचा है. बिग बॉस ने एक अजीब टास्क घर वालों को दिया है. जो ये जीतेगा उसे फिनाले का टिकट मिल जाएगा.

Advertisement

बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को एक पहाड़ पर चढ़ने का टास्क दिया. इस दौरान सबकी पीठ पर एक बैग बांधा, जिस पर अन्य प्रतियोगी का नाम लिखा है. पीछे वाले कंटेस्टेट को उस बंदे के नाम वाले बैग का खाली करना है, जिसे वह फिनाले में नहीं देखना चाहता.

Box Office: 300 करोड़ के क्लब में पहुंचने से कुछ दूर है 'टाइगर'

बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की धुआंधार कमाई जारी है. 11 दिनों बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा 272.79 करोड़ तक पहुंच गया है. वैसे उम्मीद तो यह की जा रही थी की दबंग खान की फिल्म नए साल में 300 का आंकड़ा जरूर छू लेगी.

तरण आदर्श ने ट्वीट कर टाइगर की कमाई की जानकारी दी है. इसमें बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन को तरण आदर्श ने पावर पैक्ड पंच बताया है. फिल्म ने पहले वीक 206 करोड़ रुपये, दूसरे वीक के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 11.56 करोड़ रुपये, शनिवार को 14.92 करोड़ रुपये, रविवार 22.23 करोड़ रुपये, सोमवार को 18.04 करोड़ की कमाई करते हुए 272.79 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया है.

फ्लॉप भी हो सकती है 450 करोड़ की ये फिल्म, यह होगी वजह

साल 2018 में कई फिल्‍मों के बीच क्‍लैश देखने को मिलेगा. जाहिर है कि इससे इनका कारोबार भी प्रभावित होगा. इनमें बड़े बजट की फिल्‍में भी शामिल हैं. 450 करोड़ रुपए के बजट से बन रही ऐसी ही एक फिल्‍म क्‍लैश के कारण संकट में आ सकती है.

Advertisement

रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्‍म 2.0 इस साल की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍मों में शामिल है. लेकिन इस फिल्‍म के सामने तीन और फिल्‍में होंगी, जो एक ही समय में रिलीज होंगी. ऐसे में तय है कि इस मेगा बजट फिल्‍म का कारोबार प्रभावित होगा. ये फिल्‍म पहले एक बार क्‍लैश के कारण आगे खिसक चुकी है. इसके सामने अक्षय कुमार की ही फिल्‍म पैडमैन थी, जो कि इसी महीने रिलीज हो रही है. अब 2.0 अप्रैल में रिलीज होगी.

रजनीकांत की इस फिल्‍म के सामने संकट ये है कि 27 अप्रैल को तीन और फिल्‍में रिलीज हो रही हैं. ये फिल्‍में हैं टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की बागी 2, कंगना रनोट और अंकिता लोखंडे की मणिकर्णिका और एवेंजर्स- इन्फिनिटी वॉर. ये फिल्‍में भी बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार दस्‍तक देंगी.

Advertisement
Advertisement