scorecardresearch
 

Film wrap: आकाश की पैंट उतारती दिखी अर्शी, BO पर हॉलीवुड फिल्म से पिछड़ी 'इत्तेफाक'

बिग बॉस 11 के मजेदार कंटेस्टेंट फिर सुर्खि‍यों में, अर्शी खान ने की आकाश डडलानी संग हदें पार, बॉक्स ऑफिस पर 'इत्तेफाक' को पहले दिन मिला ठीक ठाक रिस्पॉन्स लेकिन हॉलीवुड फिल्म से पिछड़ी. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

बिग बॉस 11 के मजेदार कंटेस्टेंट फिर सुर्खि‍यों में, अर्शी खान ने की आकाश डडलानी संग हदें पार, बॉक्स ऑफिस पर 'इत्तेफाक' को पहले दिन मिला ठीक ठाक रिस्पॉन्स लेकिन हॉलीवुड फिल्म से पिछड़ी. जानें एंटरटेनमेंट में और क्या रहा खास:

Box office: हॉलीवुड फिल्म से पिछड़ी शाहरुख, करण की 'इत्तेफाक'

सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म इत्तेफाक अपनी प्रीक्वल फिल्म का थ्रि‍ल फैक्टर लाने में कामयाब तो साबित हुई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर ठीक ठा‍क शुरुआत भी मिली है, लेकिन शाहरुख खान और करण जौहर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म थोर: रग्नारोक ने ओपनिंग कलेक्शन में शिकस्त दे दी है.

Bigg Boss11: अर्शी ने पार की सारी हदें, आकाश की पैंट उतारती आईं नजर

बिग बॉस 11 के कटेस्टेंट अपनी किसी ना किसी हरकत को लेकर खबरों में छाए ही रहते हैं. कभी नोक झोंक तो कभी हाथापाई, लेकिन इस बार बिग बॉस 11 इन सब बातों को लेकर नहीं बल्कि कुछ ऐसी घटना को लेकर चर्चा में आ गया है जिसे खुद मेकर्स शो में नहीं दिखा सकते. दरअसल बिग बॉस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में घर की विवादित कंटेस्टेंट अर्शी खान सारी हदें पार करती दिख रही हैं. वीडियो में अर्शी कंटेस्टेंट और घर में उनके दोस्त बनें आकाश डडलानी के साथ कॉजी होती नजर आ रही हैं. आकाश उन्हें रोकने की कोशि‍श भी करते हैं लेकिन वह नहीं मानती हैं.

Advertisement

Bigg boss11: सलमान ने ली भाभी जी की क्लास, ये बोले सलमान

बिग बॉस 11 की सबसे बड़ी दुश्मन जोड़ी शि‍ल्पा शिंदे और विकास गुप्ता का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन दोनों में तकरार बढ़ती ही जा रही है, शि‍ल्पा के बार बार विकास की टांग खींचने के बाद विकास कई बार अपना आपा खो चुके हैं. लेकिन अब इस झगड़े पर लगाम लगाने वाले हैं सलमान खान.

पद्मावती पर धमकियों से डर गए भंसाली, कराया 160 करोड़ का बीमा!

पद्मावती की रिलीज का जमकर विरोध किया जा रहा है. राजपूत करणी सेना ने इसमें तथ्यात्मक खामियां बताई हैं. फिल्म का चित्तौड़गढ़ में विरोध हुआ है. इस सब को देखते हुए संजय लीला भंसाली फिल्म से होने वाले नुकसान से भयभीत हैं. बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बीमा कराया गया है. एक यूनिट मेंबर के अनुसार, ये कुल 160 करोड़ रुपए का है.

'पद्मावती' में भारतीय नारी के चरित्र से खिलवाड़, व्यभिचारी हमलावर था खिलजी: उमा

केंंद्रीय मंत्री उमा भारती भी अब पद्मावती की रिलीज को लेकर चल रहे विवाद में कूद पड़ी हैं. उन्होंने टि्वटर पर एक खुला खत शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि अलाउद्दीन खिलजी एक व्यभिचारी हमलावर था. उसकी बुरी नजर पद्मावती पर थी. उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए. इनमें लिखा है, 'रानी पद्मावती के विषय पर मैं तटस्थ नहीं रह सकती' मेरा निवेदन है कि पद्मावती को राजपूत समाज से न जोड़कर भारतीय नारी की अस्मिता से जोड़ा जाए. क्यों न रिलीज़ से पहले इतिहासकार, फ़िल्मकार और आपत्ति करने वाले समुदाय के प्रतिनिधि और सेंसर बोर्ड मिलकर कमिटी बनाएं और इस पर फैसला करें. मैं अपनी बात पर अडिग हूं, भारतीय नारी के सम्मान से खिलवाड़ नहीं. भूत, वर्तमान और भविष्य -कभी भी नहीं. कुछ बातें राजनीति से परे होती हैं, हर चीज़ को वोट के चश्मे से नहीं देख सकती. मैं तो आज की भारतीय महिला हूं. जिस स्थिति में होंगी, भूत वर्तमान और भविष्य के स्त्रियों के सम्मान की चिंता ज़रूर करूंगी.

Advertisement

2300 चुकाकर देखा जा रहा बाहुबली का सेट, 60 Cr में हुआ था तैयार

'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दोनों ही फिल्मों ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई से भारतीय सिनेमा में नया इतिहास कायम किया है. फिल्म ने भारत के साथ दुनिया भर में भी शानदार कमाई की है. फिल्म अपने भव्य सेट के कारण भी चर्चा में रहा है. आपको बता दें कि अब फिल्म का सेट यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Advertisement
Advertisement