scorecardresearch
 

Film wrap: मोदी पर फरहान का ट्वीट, अब हुआ दीपिका-रणबीर का वीडियो Viral

आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने रेप केस में दोषी ठहराया है. कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर आसाराम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इस फोटो को लेकर ट्वीट किया है. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

Advertisement

आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने रेप केस में दोषी ठहराया है. कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया पर आसाराम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इस फोटो को लेकर ट्वीट किया है. जानें एंटरटेनमेंट और क्या रहा खास:

आसाराम को सजा, लेकिन PM मोदी को लेकर फरहान ने की ये अपील

आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप केस में दोषी ठहराया है. 2013 में आसाराम के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने रेप का सनसनीखेज आरोप लगाया था. कोर्ट के इस फैसले पर सोशल मीडिया में अलग-अलग प्रतिक्र‍ियाएं आ रही हैं. आसाराम के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जा रही है. बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने इस फोटो को लेकर ट्वीट किया है.

Advertisement

TV की सीनियर एक्ट्रेस अमिता का निधन, इस सीरियल से हुईं थी फेमस

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी की सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता की मौत हो गई है. अमिता इस शो में बुआ का किरदार निभाती थी. सीनियर एक्ट्रेस अमिता अद्गाता का बीती रात निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क एक्ट्रेस बीमारी की वजह से लंबे समय से अस्पताल में एडमिट थी. अस्पताल में इलाज के दौरान एक्ट्रेस को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन अचानक फेफड़ों के फेल हो जाने कारण उनका निधन हो गया.

ब्रेकअप के 5 साल बाद दीपिका से यूं बात करते दिखे रणबीर, वीडियो Viral

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप को 5 साल बीत चुके हैं. दोनों स्टार्स बॉलीवुड के सबसे कूल एक्स माने जाते हैं. हाल ही में दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद का दोस्ताना देखने को मिला. दीपिका-रणबीर मनीष मल्होत्रा के मिजवान फैशन शो में रैंप वॉक किया था. फैंस को हमेशा की तरह एक बार फिर दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई. इसी इवेंट का एक वीडि‍यो इन दिनों वायरल हो गया है. वीडि‍यों में शबाना आजमी मीडिया से बातचीत कर रही हैं. उनके साथ खड़े दीपिका-रणबीर मीडिया और सेलेब को भूल एक-दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

जब इंटरनेशनल मैग्जीन के एडि‍टर को प्र‍ियंका ने कहा- 'Get Out...'

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में पॉपुलर शो क्वांटि‍को के नए सीजन का प्रमोशन कर रही हैं. इसी सिलसि‍ले में प्रियंका एक मैग्जीन के ऑफिस भी पहुंची थी. जहां थोड़ी देर के लिए मैग्जीन के बॉस का रोल प्र‍ियंका ने निभाया. इस किरदार में क्वांट‍िको एक्ट्रेस काफी सख्त और फनी दिखाई दीं.

गौरी ने शेयर की सुहाना की फोटो, फैंस बोले- पापा की कार्बन कॉपी

इन दिनों शाहरुख खान की लाडली सुहाना की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इसे उनकी मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा- Having the time of your life in your teens ...❤ सोशल मीडिया पर सुहाना की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- सो क्यूट, आप बिल्कुल अपने पापा की तरह लगती हैं. तो दूसरे ने लिखा- पापा की कार्बन कॉपी हैं सुहाना खान.

वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर लॉन्च, शराब पीकर गाली दे रही हैं सोनम कपूर

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तैमूर के जन्म के बाद करीना की पहली फिल्म है जो रिलीज होगी. ये फिल्म शहरी लड़कियों की कहानी है. जैसा की फिल्म के टाइटल से पता चलता है कहनी के केंद्र में शादी और उसकी तैयारियां ही हैं.

Advertisement
Advertisement