एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है. 1.25 मिनट लंबे टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर उनके फैन हैरान हो जाएंगे. इसके अलावा एक बार फिर अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की टी-शर्ट में नजर आईं. पढ़े और क्या रहा खास:
रणबीर की फिल्म SANJU का टीजर जारी, कुछ ही मिनट में वायरल
एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है. 1.25 मिनट लंबे टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर उनके फैन हैरान हो जाएंगे. एक पल के लिए आप सोचेंगे कि संजय दत्त खुद सीन में हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू का ट्रेलर बेहद शानदार है. रिलीज के कुछ मिनटों के अंदर ये यूट्यूब पर वायरल हो गया.
रणबीर की संजू: माधुरी-सलमान के किरदार में नजर आएंगे ये सितारे
अभिनेता संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म का टीजर 24 अप्रैल को रिलीज हो गया है. इस फिल्म का पहले पोस्टरमें रणबीर कपूर संजय दत्त के निभाई आइकॉनिक किरदारों में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम संजू है. इस बात का खुलासा कई दिनों पहले डायरेक्टर सुभाष घई ने रिवील कर दिया था. फिल्म की कास्टिंग पर खास ध्यान दिया गया है. ये है संजय दत्त की ल लाइफ को दिखाने वाली रील लाइफ स्टार कास्ट.
टीजर से पहले वायरल हुईं 'संजू' बने रणबीर की 10 तस्वीरें
संजय दत्त की बायोपिक रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर और टाइटल जारी हो चुका है. रणबीर कपूर की इस फिल्म का नाम है संजू. फिल्म के टीजर लॉन्च से पहले ही इस फिल्म की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.
विराट की टी-शर्ट में एयरपोर्ट पहुंची अनुष्का! फिर किया स्टाइल कॉपी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को यूं ही इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक और हिट कपल नहीं कहा जाता. कभी दोनों एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार वीडियो और तस्वीरों में करते नजर आते हैं तो कभी कुछ भी ना बोल कर भी अपनी करीबियों को जाहिर कर देते हैं. जैसे कि एक बार फिर अनुष्का का विराट के स्टाइल को कॉपी करना या फिर विराट के ही आउटफिट को अपनी स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल करना.
डेब्यू से पहले श्वेता तिवारी की बेटी ने कराई लिप सर्जरी? दिया ये जवाब
श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके लिप सर्जरी कराने की खबरें उड़ाने लगे. तस्वीर में उनका शॉट काफी क्लोजअप है. जिसकी वजह उनके लिप सर्जरी कराने की बात उठने लगी. लेकिन पलक ने बिना देर किए लोगों के इन आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया.
मतलबी हैं ये हीरो 50-50 करोड़ लेते हैं फीस, प्रोड्यूसर का खुलासा
फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के अलावा स्टार्स की सैलरी या फीस भी एक दिलचस्प मुद्दा रहा है. अब एक जाने-माने प्रोड्यूसर ने कई एक्टर्स की फीस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे कई स्टार्स हैं जो फिल्मों में काम करने के लिए 50-50 करोड़ फीस के तौर पर चार्ज करते हैं.
शोले में सांभा का रोल नहीं निभाना चाहते थे मैकमोहन, ये थी वजह
प्रसिद्ध एक्टर मैकमोहन शोले में सांभा के किरदार के लिए जाने जाते हैं. वे 24 अप्रैल 1938 को कराची में जन्मे थे. वे पहले सांभा का किरदार निभाने को लेकर असमंजस में थे.