जानें मंगलवार को टीवी की दुनिया में क्या रहा खास. पुलवामा को लेकर देशभर में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. फिल्म इंडस्ट्री पर भी लोग अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
भारत के सेट से सामने आई कटरीना कैफ की नई तस्वीर वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म भारत में काम करती नजर आएंगी. कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खास तस्वीर शेयर की है. यह तस्वीर फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान सेट पर ली गई है. तस्वीर में कटरीना कर्ली बालों में नजर आ रही हैं. उन्होंने साड़ी पहनी हुई है और पीछे गेंदे के खूबसूरत फूल लटके नजर आ रहे हैं.
मीटू: सिंगर कार्ति ने आरोपों पर दी सफाई- मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद
मीटू मूवमेंट की लहर जब से भारत की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में फैली है आए दिन किसी ना किसी कलाकार का नाम सामने ही आता रहता है. कुछ समय पहले साउथ की सिंगर, चिन्मई श्रीपदा ने इस बात का खुलासा किया था कि मशहूर सिंगर कार्ति ने अपने नाम का गलत फायदा उठाते हुए महिलाओं के साथ से दुर्व्यवहार किया है. इसके अलावा ऑथर संध्या मेनन ने भी एक महिला की शिकायत को सोशल मीडिया पर साझा किया था.
एक्टर ने की इमरान खान की तारीफ, लोग बोले- अब भारत आओ, सिखाते हैं सबक
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का माहौल चल रहा है. भारत के हर कोने से पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग चल रही है. इस दौरान पाकिस्तानी सिंगर-एक्टर अली जफर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान की सोशल मीडिया पर तारीफ की.
अरबाज-मलाइका में तलाक: कोर्ट में सुनवाई से पहले रात में हुआ क्या था?
मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान ने 18 साल की शादी के बाद जब अपने तलाक की ऑफिशियल घोषणा की थी तो इस खबर ने सबको चौंका दिया था. लेकिन पूरे मामले को प्राइवेट रखते हुए तलाक से पहले और बाद में मलाइका अरोड़ा और अरबाज ने कभी इस बारे में कोई बातचीत नहीं की. लेकिन तलाक के दो साल बाद पहली बार मलाइका ने करीना कपूर के रेडियो चैट शो पर बताया कि कोर्ट में तलाक की सुनवाई से पहले रात में क्या हुआ था.
KKK9 में एक्ट्रेस की कैटफाइट, स्टंट को लेकर भिड़ीं शमिता-जैस्मिन
खतरों के खिलाड़ी-9 के हर एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. कभी कंटेस्टेंट्स शो के दौरान चोटिल हो जाते हैं, तो कभी रोहित शेट्टी भड़क जाते हैं. सीजन 9 शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. अब शो में दो एक्ट्रेसेस के बीच कैटफाइट भी देखने को मिल रही है.