फिल्म रैप के जरिए जानिए शुक्रवार को फिल्म और टीवी की दुनिया में क्या रहा खास. एवेंजर्स एंडगेम ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है. TRP में कपिल शर्मा शो सबसे आगे निकल गया है.
एवेंजर्स एंडगेम : दुनियाभर में धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 1400 करोड़
दुनियाभर में लंबे समय से एवेंजर्स एंडगेम का इंजतार हो रहा था. ये फिल्म भारत में शुक्रवार को रिलीज हो गई है. एंडगेम की पहले दिन की कमाई जबरदस्त बताई जा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पहले दिन एंडगेम ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक एवेंजर्स एंडगेम ने फर्स्ट डे शो में 216.6 मिलियन डॉलर यानि 1403 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसमें से 47.6 मिलियन डॉलर यानि 334 करोड़ रुपए की कमाई केवल चीन से हुई है.
TRP में नंबर 1 बना कपिल शर्मा शो, कलंक के सितारों से सजा एपिसोड हिट
बार्क की 16वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए गुडन्यूज है. उनका कॉमेडी शो सभी चैनलों में नंबर 1 बन गया है. टीवी के कई पॉपुलर शोज को पछाड़ते हुए 'द कपिल शर्मा शो' टीआरपी की अर्बन रेटिंग में नंबर वन बन गया है. ये शो के सितारों के लिए सेलिब्रेशन टाइम है.
ईद पर बड़ा क्लैश: 2019 में साथ, 2020 में सलमान खान के सामने होंगी कटरीना कैफ
बॉलीवुड में फिल्मों का क्लैश होना कोई नई बात नहीं है. बड़े सितारों की फिल्में अक्सर क्लैश होती रहती हैं. अधिकतर त्योहारों के दौरान ऐसा देखने को मिलता है. साल 2019 में ईद पर सलमान खान की भारत रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान और कटरीना कैफ साथ काम कर रहे हैं. मगर साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर दोनों का आमना सामना भी होगा.
एवेंजर्स एंडगेम देखने का मजा न बिगड़े, गर्लफ्रेंड के लिए बना दिए ऐसे-ऐसे नियम
एवेंजर्स एंड गेम का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनियाभर के कई लोग इस फिल्म को एक उत्सव की तरह ले रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही मीम्स, ट्रेलर्स, डिसक्शन जैसी कई चीज़ों के जरिए फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप देखी जा सकती है. कई फैंस ऐसे हैं जो इस फ्रेंचाइज़ी के बहुत बड़े फैन रहे हैं और वे किसी भी कीमत पर एवेंजर्स के इस अनुभव को मिस करना नहीं चाहते हैं.
किसलिए जाह्नवी कपूर की फिल्म को है डिफेंस मिनिस्ट्री के परमिशन की जरूरत?
इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी आने वाली फिल्म कारगिल गर्ल की शूटिंग में व्यस्त हैं. मगर फिल्म के टाइटल को अब तक रक्षा मंत्रालय की अनुमति नहीं मिली है. दसअसल, भारतीय वायुसेना अफसर गुंजन सक्सेना के जीवन पर बन रही बायोपिक का टाइटल "कारगिल गर्ल" रखा गया है. मगर जब तक इस पर डिफेंस मिनिस्ट्री की मुहर नहीं लग जाती, तब तक इसे आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं किया जा सकता है.