इंडियन आइडल: नेहा कक्कड़ के जबरदस्ती गले लगा कंटेस्टेंट, फिर किया Kiss
पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को खूब पसंद किया जा रहा है. देशभर के लोग अपने सपने को पूरा करने के लिए इस शो के मंच पर परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन इस हफ्ते शो में कुछ ऐसा होने वाला है जो हर किसी को चौंका देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट जज नेहा कक्कड़ को किस करते नजर आ रहा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विदाई में भाभी से गले लगकर खूब रोईं ये रिश्ता फेम मोहिना, वायरल वीडियो
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह की सोमवार को धूमधाम से शादी हुई. उन्होंने सुयश रावत पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी की. मोहिना की शादी में नामी हस्तियों ने भी शिरकत की. सोशल मीडिया पर मोहिना की विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोहिना अपनी भाभी के गले लगकर रो रही हैं. मोहिन की विदाई का ये भावुक पल किसी की भी आंखों में आंसू ला सकता है.
हाउसफुल 4 सॉन्ग: आलिया भट्ट का नाम लेकर नवाजुद्दीन ने उतारा अक्षय का भूत
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है. बुधवार को फिल्म का नया वीडियो सॉन्ग भूत रिलीज कर दिया गया है. खास बात ये कि एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस गाने का हिस्सा हैं और वह तांत्रिक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. नवाज, अक्षय के अंदर घुसे बुरी आत्मा को निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
हाउसफुल 4: प्रमोशन के लिए रेलवे की तैयारी, 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' पर निकले स्टार्स
वेस्टर्न रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया कि प्रमोशन्स और पब्लिसिटी कैंपेन के लिए वेस्टर्न रेलवे और आईआरसीटीसी पहली बार एक आठ कोच की ट्रेन चलाने जा रहा है. हाउसफुल 4 की कास्ट और मीडिया इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करेंगे जो मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली तक की यात्रा करेगी.
हाथ में बंदूक लिए भजन सम्राट अनूप जलोटा का हिप हॉप लुक, तस्वीरें देख फैंस दंग
पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 के बाद एक बार फिर भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू धमाका करने के लिए तैयार है. बिग बॉस के ये दोनों कंस्टेस्टेंट एक धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है 'वो मेरी स्टूडेंट है'. फिल्म से अनूप और जसलीन का लुक जारी कर दिया गया है. अनूप जहां हाथ में बंदूक लिए हिप हॉप लुक में नजर आ रहे हैं वहीं जसलीन भी बोल्ड स्टूडेंट के रूप में कहर ढा रही हैं.
बिग बॉस के बाद फिर साथ दिखेंगे अनूप जलोटा-जसलीन मथारू, ये है प्रोजेक्ट
बिग बॉस 12 में जलवे बिखरेने के बाद जसलीन मथारू और भजन सम्राट अनूप जलोटा एक बार फिर साथ आने वाले हैं. दोनों एक फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में साथ दिखेंगे. मूवी में अनुप जलोटा सिंगर बनेंगे और जसलीन उनकी स्टूडेंट. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फिल्म के बारे में बात करते हुए अनूप ने कहा- पिछले साल, दिवाली के पहले एक धमाका किया था बिग बॉस में हिस्सा लेकर और ये फिल्म इस दिवाली से पहले का धमाका है.