scorecardresearch
 

Film Wrap: TV एक्ट्रेस का बेबी बंप संग फोटोशूट, चेहरा छिपाते नजर आए कार्तिक आर्यन

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रियंका छिब्बर
प्रियंका छिब्बर

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस ने बेबी बंप संग कराया फोटोशूट  

स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आईं एक्ट्रेस प्रियंका छिब्बर प्रेग्नेंट हैं. उनकी प्रेग्नेंसी का 35वां हफ्ता चल रहा है. प्रेग्नेंसी फेज वो कितना एन्जॉय कर रही हैं इसका अंदाजा प्रिंयका छिब्बर के इंस्टा अकाउंट से लगता है. हाल ही में प्रियंका ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया है.

कैब ड्राइवर ने एक्ट्रेस से की बदसलूकी, धक्का देकर कार से न‍िकाला, दी गाल‍ियां   

बांग्ला टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस स्वास्तिका दत्ता ने आरोप लगाया है कि एक कैब से उन्हें धमकी देकर बाहर निकाल दिया गया. घटना बुधवार सुबह की है जब वह अपने पिकनिक गार्डन स्थित घर से शूटिंग के लिए शूट‍िंग सेट पर जा रही थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि रास्ते में कैब में उन्हें ड्राइवर ने धमकाया गया, धक्का दिया गया और कैब से उतार दिया गया.  स्वास्तिका दत्ता ने अपना अनुभव फेसबुक पर शेयर करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. स्वास्तिका दत्ता ने ड्राइवर की तस्वीर के साथ कैब की पूरी ड‍िटेल भी शेयर की है.

Advertisement

तो नच बलिए 9 के लिए नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता को मिल रही है सबसे ज्यादा फीस!  

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 का हिस्सा बनने जा रही हैं. वे शो में अपने पति रोहित रेड्डी संग ताल से ताल मिलाएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि नच बलिए 9 का हिस्सा बनने के लिए अनीता हसनंदानी को भारी भरकम अमाउंट दिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, ''अनीता को पिछले साल भी शो के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से अनीता डांस शो का हिस्सा नहीं बन पाई थीं. इस साल भी मेकर्स ने अनीता को बड़े अमाउंट के साथ अप्रोच किया.''

बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख से पंगा ले चुके हैं ऋतिक, ये हैं एक्टर की टॉप 5 फिल्में  

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार हैं. ऋतिक के फैंस को अपने चहेते स्टार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब लंबे इंतजार के बाद ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. कई विवादों और बार बार पोस्टपोन होने के बाद सुपर 30 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म की कमाई के नए कीर्तिमान बनाएगी.

Advertisement

सारा अली खान को पिक करने एयरपोर्ट पहुंचे कार्तिक आर्यन, यूं चेहरा छिपाते दिखे  

सारा अली खान डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग खत्म करने के बाद मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ लंदन छुट्टियां मनाने चली गई थीं. अब बीती रात सारा, फैमिली संग मुंबई लौट आई हैं. इस बीच सबसे खास बात ये रही कि सारा और उनकी फैमिली को एयरपोर्ट पर पिक करने कार्तिक आर्यन पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर पैपराजी को देख कार्तिक चेहरा छिपाते नजर आए.

Advertisement
Advertisement