scorecardresearch
 

Film Wrap: शादी के 6 साल बाद मां बनीं ये एक्ट्रेस, निक जोनस हुए ट्रोल

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
X
विकास कलंतरी  संग प्रियंका छिब्बर
विकास कलंतरी संग प्रियंका छिब्बर

Advertisement

शादी के 6 साल बाद मां बनीं 'ये रिश्ता...' फेम एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म  

पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस प्रियंका छिब्बर मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. ये गुडन्यूज उनके पति विकास कलंतरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. विकास कलंतरी ने पत्नी संग तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा- ''हमें बेटा हुआ है. मां और बेटा दोनों की सेहत अच्छी है. ये एक अलग एहसास है और मैं बेहद एक्साइटेड हूं.'' सोशल मीडिया पर फैंस कपल को घर में नन्हे मेहमान के आने पर बधाइयां दे रहे हैं.

हिंदू GF से शादी करेंगे TV एक्टर मोहम्मद नाजीम, कहा- पत्नी को रहेगी आजादी  

साथ निभाना साथिया फेम एक्टर मोहम्मद नाजिम ने शो में अहम का रोल निभाया था. आदर्श बेटे के रोल नाजिम ने फैंस का दिल जीता. अब नाजिम अपनी लाइफ में सैटल होने की प्लानिंग में हैं. वे इस साल के अंत तक या 2020 की शुरुआत में शादी करेंगे. वे एस्ट्रोलॉजर शाइना सेठ को 2011 से डेट कर रहे हैं.

Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा के बाद न‍िक की शर्टलेस तस्वीर वायरल, लोगों ने यूं लिए मजे

प्र‍ियंका चोपड़ा 18 जुलाई को अपने बर्थडे सेल‍िब्रेशन के लिए मियामी में थीं. सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. मियामी में फैमिली संग प्र‍ियंका चोपड़ा की एक स्मोक के दौरान की एक तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में रही. लेकिन अब प्र‍ियंका के बाद उनके पति सिंगर निक जोनस की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.

मां के निधन पर क्यों नहीं मुंबई आए ऋषि कपूर? पहली बार एक्टर ने की बात

ऋषि कपूर न्यूयार्क में लंबे वक्त से कैंसर ट्रीटमेंट करा रहे हैं. ट्रीटमेंट के दौरान ऋष‍ि कपूर ने बहुत कुछ झेला. इन्हीं में से एक मुश्किल वक्त वह था जब उन्हें मां की मौत की खबर मिली. दुख की इस घड़ी में ऋषि कपूर अपनी मां को आखिरी बार देख तक नहीं सके. ये पूरा वक्त कैसे गुजरा इस बारे में ऋष‍ि कपूर ने पहली बार बातचीत की है.

49 सेलेब्स की चिट्ठी पर बवाल, अशोक पंडित ने कहा- फिर निकल पड़े बरसाती मेंढक

देश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी 49 हस्तियों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी चर्चा में है. चिट्ठी में देश के अंदर नस्लीय और जातीय धार्मिक हिंसा पर नाराजगी जताते हुए सख्ती से रोक लगाने की मांग की गई है. हालांकि चिट्ठी को लेकर विवाद भी शुरू होता नजर आ रहा है. 49 लोगों में दक्षिण के मशहूर निर्देशक मणिरत्नम का भी नाम था. हालांकि उनकी टीम ने साफ़ किया कि मणिरत्नम ने ऐसी किसी चिट्ठी पर हस्ताक्षर नहीं किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement