आगामी फिल्म जूली 2 से जुड़ने पर संस्कारी से असंस्कारी कहे जाने पर पहलाज निहलानी ने दी सफाई. अजय देवगन स्टारर बादशाहों ने बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं 43.63 करोड़ रुपये. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास.
Box office पर बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर की इतनी कमाई
अजय देवगन की फिल्म बादशाहो बॉक्स ऑफिस पर निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन कर रही है. बादशाहो ने फर्स्ट वीकेंड पर 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. फिल्म ने शुक्रवार को 12.03 करोड़ और शनिवार को 15.60 करोड़ की कमाई की है. रविवार को कुल कलेक्शन 16 करोड़ रुपए का रहा. इस तरह फिल्म ने वीकेंड के तीनों दिन में कुल 43.63 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन इस फिल्म को 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग मिली.
जूली 2: कवर देखकर किताब जज न करें, पहलाज बोले- ये 'क्लीन एडल्ट' मूवी
सेंसर बोर्ड से अलग होने के बाद पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म के साथ जुड़ने पर एक बार फिर पहलाज निहलानी खबरों में छा गए हैं. आगामी फिल्म जूली 2 को प्रेजेंट करने पर सेंसर बोर्ड के एक्स चीफ पहलाज निहलानी को संस्कारी से असंस्कारी कहा जा रहा है . पहलाज ने इस बोल्ड फिल्म को लेकर उन पर उठ रहे सवालों के जवाब दिए हैं. जूली 2 फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है तभी से इसकी बोल्डनेस के चर्चे छाए हुए हैं. लेकिन जैसे ही पहलाज निहलानी की इस फिल्म के साथ जुड़े होने की खबरें मिली हैं तभी से सब हैरत में पड़ गए हैं कि आखिर सेंसर चीफ के पद पर रहते हुए फिल्मों की बोल्डनेस पर कैंची चलाने वाले आज खुद ही एक बोल्ड फिल्म का हिस्सा बन गए हैं. खुद पर असंस्कारी होने के आरोप को लेकर हाल ही में पहलाज निहलानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और जूली 2 के साथ जुड़ने को लेकर सफाई दी.
जूली 2 पर पहलाज - संस्कारी हूं और रहूंगा; लोगों ने कहा- 'निर्लज चाचा'
सेंसर बोर्ड चीफ के पद से हटने के बावजूद पहलाज निहलानी के फैसले अब तक उनका पीछा कर रहे हैं. जूली 2 से जुड़ने के बाद उन पर हमले बढ़ गए हैं. सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने फिल्म को क्लीन एडल्ट बताते हुए कहा कि वो संस्कारी थे हैं और आगे भी रहेंगे. इस बीच सोशल मीडिया में जूली 2 को लेकर पहलाज का मजाक उड़ाया जा रहा है. एक ट्विटर यूजर ने उन्हें निर्लज चाचा भी करार दिया. बता दें कि साफ़-सुथरी और संस्कारी फिल्मोँ को लेकर उन्होंने बोर्ड चीफ रहते कई फिल्मों पर कैची चलाई.
दाऊद से ले चुका है टक्कर, ये है मुंबई का वो डॉन जिसका रोल कर रहे हैं अर्जुन रामपाल
आजकल अर्जुन रामपाल अपनी आगामी फिल्म डैडी को लेकर सुर्खियों में हैं. आशिम अहलुवालिया निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन गैंगस्टर 'डैडी' यानि अरुण गवली का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म में अर्जुन अब तक के सबसे अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. डैडी का ट्रेलर और पोस्टर देखकर तो फिल्म देखने की बेताबी और भी बढ़ जाती है. जिस अरुण गवली का रोल अर्जुन निभा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप भी अर्जुन को देखने के लिए उत्सुक हो बैठेंगे. गवली का जन्म 4 सितंबर, 1955 को कोपारगांव में हुआ था. उनके पिता मिल में काम करते थे. एक दिन गवली की दोस्ती दाऊद और छोटा राजन से हुई. इनकी दोस्ती कुछ समय तक ठीक चली, लेकिन फिर एक दिन गवली के पिता और भाई गैंगवार में मारे गए. इसके बाद गवली ने अपना गैंग बनाने का फैसला किया और दाऊद-गवली की दुश्मनी का दौर शुरू हो गया.
जूली 2 पर पहलाज - संस्कारी हूं और रहूंगा, लोगों ने कहा- 'निर्लज चाचा'
नरगिस से प्यार करते थे राजकपूर, खुद ऋषि कपूर ने बताई थी पिता की 'लवस्टोरी'
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में पिता और दिग्गज अभिनेता राज कपूर की निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए. अपनी फिल्मों के अलावा राज कपूर अपनी कलरफुल लाइफ के लिए जाने जाते थे. राज कपूर के बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस के साथ संबंधों पर ऋषि ने बेबाबी से राज खोले. उन्होंने बताया कि पिता के नरगिस और वैजयंतीमाला से रिलेशन थे. ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में लिखा, उनके पिता को सिनेमा, शराब और बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस से प्यार था. राज कपूर का उस जमाने की पॉपुलर अदाकारा नरगिस के साथ अफेयर था. उन दिनों राज कपूर और नरगिस सिल्वर स्क्रीन की आइकॉनिक जोड़ियों में शुमार थे. पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी. ऋषि ने बायोग्राफी में लिखा, उन दिनों मेरे पिता प्यार में थे, लेकिन मेरी मां के नहीं किसी और के प्यार में थे. उनकी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस थीं जिसके साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म आग (1948), बरसात (1949) और आवारा (1951) में काम किया था.
बॉबी डार्लिंग ने पति पर किया केस, लगाया अननेचुरल सेक्स का आरोप
एक्टर बॉबी डार्लिंग ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. बॉबी का आरोप है कि उनका पति उन्हें पीटता है और अननेचुरल सेक्स के लिए दबाव बनाता है.पिछले साल फरवरी में भोपाल के बिजनेसमैन रमणीक शर्मा से बॉबी डार्लिंग ( शादी के बाद पाखी शर्मा) ने शादी की थी. Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी ने अपने पति रमणीक पर दिल्ली पुलिस में केस दर्ज करवाया है. उन्होंने इस शिकायत का कारण घरेलू हिंसा और अप्राकृतिक तरीके से संबंध बनाना बताया है.