'चाणक्य' सीरियल और 'पिंजर' फिल्म बनाने वाले डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी की अगली फिल्म 'जेड प्लस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. रामकुमार सिंह की लिखी इस फिल्म में लीड रोल में हैं आदिल हुसैन, मोना सिंह. मुकेश तिवारी, संजय मिश्रा, कुलभूषण खरबंदा, राहुल सिंह और केके रैना. फिल्म के गीत लिखे हैं मनोज मुंतसिर ने. संगीत दिया है सुखविंदर सिंह और नायाब ने.
जेड प्लस कहानी है राजस्थान के एक छोटे कस्बे में रहने वाले एक पंक्चर वाले असलम की. जिस समय की यह कहानी है, उस समय देश में एक गठबंधन सरकार का राज है, जो करप्शन और कम्युनलिज्म से जूझ रही है. हर कोई सरकार बचाने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में कुछ ऐसा घटता है कि एक पंक्चर बनाने वाले गरीब आदमी को सरकार जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया करा देती है.
दिलचस्प यह कि जब ये आदमी पाखाना के लिए मैदान जाता है, तब भी कमांडो उसका पीछा नहीं छोड़ते. फिल्म देश, समाज और राजनीति पर करारा व्यंग्य है.
देखें फिल्म 'जेड प्लस' का ट्रेलर-