scorecardresearch
 

जीरो: शाहरुख के कैरेक्टर बउआ ने की करवाचौथ पर महिलाओं से रिक्वेस्ट

सोशल मीडिया पर फिल्म जीरो के मुख्य किरदार बउआ सिंह के नाम से एक अकाउंट बनाया गया है. साथ ही बउआ ने करवा चौथ पर सभी महिलाओं से एक रिक्वेस्ट भी की है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म जीरो जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का टीजर 2018 की शुरुआत में ही रिलीज कर दिया गया था. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है फिल्म को प्रमोट भी किया जाने लगा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के मुख्य किरदार बउआ सिंह के नाम से एक अकाउंट बनाया गया है. बउआ ने करवा चौथ पर सभी महिलाओं से एक रिक्वेस्ट भी की है.

बउआ सिंह ने लिखा है- ''हैलो ट्विटर की महिलाएं. क्या आप में से कोई मेरी लंबी उम्र की प्रार्थना करने के लिए उत्सुक होगा.छलनी हम दे देंगे. आपको बस पकड़ के खड़े होना है. क्या है कि हाइट छोटी है, उम्र तो लंबी कर ही सकते हैं.''

शाहरुख खान फिल्म में यूनिक रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. वे एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा आशिक है और थोड़ा शायर भी है. फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा हैं. फिल्म में VFX का उपयोग किया गया है.

Advertisement

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक आनंद एल राय ने कहा- एक निर्देशक के तौर पर ये फिल्म मेरे लिए बहुत मुश्किल थी. मगर इससे भी ज्यादा मुश्किल ये शाहरुख के लिए थी. यही नहीं ये रोल शाहरुख के अब तक के करियर का सबसे कठिन रोल है.

फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज की जाएगी. बउआ सिंह के किरदार में शाहरुख को देखना रोचक होगा. इसके अलावा फिल्म में कुछ स्पेशल अपीयरेंस भी होंगी. फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो खबरों के मुताबिक शाहरुख के बर्थडे यानी 2 नवंबर को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement