scorecardresearch
 

वायरल हो रही है रणवीर सिंह की मानुषी छिल्लर के साथ ये सेल्फी

बॉलीवुड में फिल्मफेयर अवॉर्ड को काफी अहम माना जाता हैं. 63 जियो फिल्मेफेयर अवॉर्ड शो में इस बार फिल्मी सितारों का ग्लैमर चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
 रणवीर, मानुषी
रणवीर, मानुषी

Advertisement

बॉलीवुड में फिल्मफेयर अवॉर्ड को काफी अहम माना जाता हैं. 63 जियो फिल्मेफेयर अवॉर्ड शो में इस बार फिल्मी सितारों का ग्लैमर चर्चा में बना हुआ है.

अवॉर्ड शो में रणवीर सिंह ने आलिया की लाखों की ड्रेस कर दी खराब!

फिल्मफेयर अवॉर्ड में बॉलीवुड किंगखान शाहरुख से लेकर अक्षय और आलिया भट्ट समेत सोनम कपूर जैसे कई स्टार पहुंचे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और रणवीर सिंह की तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि अब इन दोनों को साथ मिलकर एक फिल्म कर लेनी चाहिए.

Gully Boy Ranveer Singh with Beauty Queen Manushi Chhillar today @filmyfitnes ❤️ ❤️ ❤️ . . #ranveersingh #manushichhillar #instantbollywood #bollywood

A post shared by @ filmyfitnes on

Advertisement

'पद्मावत' में बेहद खतरनाक है रणवीर का लुक, सामने आईं तस्वीरें

इस शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं. मानुषी ने शाहरुख खान, रणवीर के साथ इस शो में डांस भी किया. वहीं रणवीर सिंह की ड्रेस पूरे प्रोग्राम में छाई रहीं. उन्होंने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन तमाम फिल्मों के पोस्टर छपी हुई ड्रेस पहनीं थी.

@iamsrk, @ranveersingh and @manushi_chhillar on stage at the #JioFilmfareAwards

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

The ultimate, the one and the only! @ranveersingh is in the house you guys. The #JioFilmfareAwards  red carpet gets zany and how!

A post shared by Filmfare (@filmfare) on

रणवीर कर रहे पद्मावत का इंतजार

फिल्मों की बात करें रणवीर फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आएंगे. 25 जनवरी को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अहम रोल में हैं. इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार फैंस के साथ खुद स्टार कास्ट को भी है.

Advertisement
Advertisement