scorecardresearch
 

फिल्‍मफेयर पुरस्‍कारों का ऐलान, दीपिका बेस्‍ट एक्‍ट्रेस, फरहान बेस्‍ट एक्‍टर

फिल्‍मी दुनिया में खास अहमियत रखने वाले फिल्‍मफेयर पुरस्‍कारों का ऐलान हो चुका है. फरहान अख्‍तर को 'भाग मिल्‍खा भाग' फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार दिया गया. साथ ही दीपिका पादुकोण को 'राम-लीला' के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार मिला.

Advertisement
X
फिल्‍मफेयर अवॉर्ड समारोह में दीपिका पादुकोण
फिल्‍मफेयर अवॉर्ड समारोह में दीपिका पादुकोण

फिल्‍मी दुनिया में खास अहमियत रखने वाले फिल्‍मफेयर पुरस्‍कारों का ऐलान हो चुका है. फरहान अख्‍तर को 'भाग मिल्‍खा भाग' फिल्‍म के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार दिया गया. साथ ही दीपिका पादुकोण को 'राम-लीला' के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्‍कार मिला.

Advertisement


राकेश ओमप्रकाश मेहरा को 'भाग मिल्‍खा भाग' के लिए सर्वेश्रेष्‍ठ निर्देशक के अवॉर्ड से नवाजा गया. आइडिया फिल्‍मफेयर अवॉड्स समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 'भाग मिल्‍खा भाग' को साल 2013 की बेस्‍ट फिल्‍म घोषित किया गया.

रितेश बत्रा को 'द लंचबॉक्‍स' फिल्‍म के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू डायरेक्‍टर का पुरस्‍कार दिया गया. दक्षिण के हीरो धनुष को 'रांझणा' के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू का अवॉर्ड मिला.

रितेश बत्रा को 'द लंचबॉक्‍स' के लिए बेस्‍ट फिल्‍म (Critics) का अवॉर्ड मिला. फिल्‍म 'बीए पास' में जानदार एक्टिंग के लिए शिल्‍पा शुक्‍ला को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस (Critics) का पुरस्‍कार मिला.

'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' को सोनी ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया.


सर्वश्रेष्‍ठ पट‍कथा लेखन का पुरस्‍कार चेतन भगत, अभिषेक कपूर, सुप्रतीक सेन और पुबाली चौधरी (काई पो चे) को दिया गया. बेस्‍ट स्‍टोरी का अवॉर्ड सुभाष कपूर को फिल्‍म 'जॉली एलएलबी' के लिए दिया गया.

Advertisement

बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर का पुरस्‍कार नवाजुद्दीन सिद्दीकी को 'द लंचबॉक्‍स' के लिए दिया गया. बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड सुप्रिया पाठक कपूर को 'राम-लीला' के लिए दिया गया.

जीत गांगुली, मिथुन और अंकित तिवारी को फिल्‍म 'आशिकी 2' के लिए बेस्‍ट म्‍यूजिक का अवॉर्ड मिला. प्रसून जोशी सर्वेश्रेष्‍ठ गीतकार के खिताब से नवाजे गए. 'भाग मिल्‍खा भाग' फिल्‍म में 'जिंदा है तो...' गीत के लिए उनकी खूब सराहना हुई.

अरिजीत सिंह को 'आशिकी 2' के गीत 'तुम ही हो...' के लिए बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला. बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड मोनाली ठाकुर को दिया गया. 'लुटेरे' में उनके गाए गीत 'संवार लूं...' को भरपूर सराहना मिली. सिद्धार्थ महादेवन को 'आरडी बर्मन अवॉड' दिया गया.

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने अपने जमाने की जानदार अभिनेत्री तनुजा को 'लाइफ टाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड' दिया.

Advertisement
Advertisement