scorecardresearch
 

अपनी असिस्‍टेंट सबरीना खान से इश्‍क फरमा रहे हैं अनुराग कश्‍यप

कल्कि कोचलीन से अलग होने के 7 महीने बाद फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप के लव लाइफ में एक नई सुगबुगाहट आई है. एक दैनिक अखबार के हवाले से खबर है कि अनुराग ने सबरीना खान के रूप में नए प्‍यार को पा लिया है. अबखार के मुताबिक अनुराग ने सबरीना के साथ अपने रिश्‍ते को स्‍वीकार भी कर लिया है.

Advertisement
X
फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप (फाइल फोटो)
फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप (फाइल फोटो)

कल्कि कोचलीन से अलग होने के 7 महीने बाद फिल्‍म निर्माता अनुराग कश्‍यप के लव लाइफ में एक नई सुगबुगाहट आई है. एक दैनिक अखबार के हवाले से खबर है कि अनुराग ने सबरीना खान के रूप में नए प्‍यार को पा लिया है. अबखार के मुताबिक अनुराग ने सबरीना के साथ अपने रिश्‍ते को स्‍वीकार भी कर लिया है. सबरीना फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में अनुराग की असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर हैं.

Advertisement

अनुराग और सबरीना के रिश्‍ते की खास बात यह भी है कि जहां अनुराग की उम्र 41 साल है, वहीं सबरीना अनुराग की आधी उम्र से भी कम की हैं. वैसे यह अलग बात है कि प्‍यार उम्र, धर्म और सरहदों से परे है. बहरहाल, खबर है कि बॉलीवुड के इस नए लव बर्ड्स की मुलाकात कुछ महीनों पहले एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग और सबरीना हाल ही में यूरोप गए थे और उन्‍होंने प्‍यार के शहर पेरिस में कई शामें साथ बिताईं. यही नहीं अनुराग ने स्‍पष्‍ट किया कि इस रिश्‍ते के बारे में उन्‍होंने सबसे पहले कल्कि को ही बताया. अनुराग कहते हैं कि सबरीना ने उनके जीवन को ठहराव दिया है.

गौरतलब है कि अनुराग ने सबसे पहले आरती बजाज से शादी की थी, जिससे उन्‍हें एक बेटी आलिया है. 2009 में आरती से तलाक के बाद अनुराग कल्कि से जुड़े. 2011 में कल्कि से शादी के बाद नवंबर 2013 में दोनों के रास्‍ते अलग-अलग हो गए. हालांकि अनुराग ने अभी तक कल्कि से तलाक नहीं लिया है और यह अभी प्रक्रिया में है.

Advertisement

अनुराग कश्‍यप की अगली फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेलवेट' में रणबीर कपूर के साथ अनुष्‍का शर्मा की जोड़ी है. यह फिल्‍म 28 नवंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement