scorecardresearch
 

एक्‍ट्रेस की न्‍यूड तस्‍वीरें शेयर करने पर एडल्‍ट फिल्‍म डायरेक्‍टर कांति शाह हिरासत में

गुंडा जैसी बॉलीवुड फिल्‍में बनाने वाले, म‍िथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र जैसे जाने माने एक्‍टर्स पर फिल्‍में बनाने वाले कांति शाह को पुलिस हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
Kanti Shah
Kanti Shah

गुंडा जैसी बॉलीवुड फिल्‍में बनाने वाले, म‍िथुन चक्रवर्ती और धर्मेंद्र जैसे जाने माने एक्‍टर्स पर फिल्‍में बनाने वाले कांति शाह को पुलिस हिरासत में लिया गया है. एक एक्‍ट्रेस द्वारा कांति शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पर उन्‍हें हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्‍टेशन के अधि‍कारियों के मुताबिक, कांति शाह द्वारा किसी एक्‍ट्रेस के चहरे को एडिट कर न्‍यूड तस्‍वीरें और वीडियो बनाकर इंटरनेट पर जारी करने का मामला सामने आया. तस्‍वीरों में जिस एक्‍ट्रेस का चेहरा इस्‍तेमाल किया गया है उसने कांति शाह के खिलाफ यह याचिका दायर करवाई है.

इस मामले की जांच में जुटी CCIC (साइबर क्राइम इन्‍वेस्टिगेशन सेल) की टीम की जांच पड़ताल फिल्‍हाल जारी है. अभी तब कांति शाह पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है. एक्‍ट्रेस द्वारा यह शिकायत 6 जनवरी को दर्ज करवाई गई थी. कांति शाह इंडस्‍ट्री में हॉरर और एडल्‍ट फिल्‍मों के जाने माने डायरेक्‍टर, राइटर और प्रोड्यूसर हैं. एक‍ जाने माने  अखबार के मुताबिक, एक्‍ट्रेस ने अपनी शिकायत  में लिखा है कि उन्‍हें इस बारे तब पता चला जब उनके दोस्‍त ने एक वीडियो क्लिप दिखाई. एक्‍ट्रेस ने बताया कि यह क्लिप कांति शाह ने अपनी एक फिल्‍म के प्रमोशन के लिए शूट करवाई थी लेकिन उसमें एडिटिंग कर उनका चहरा इस्‍तेमाल किया गया है. उन्‍होंने यह भी बताया कि जबसे उनकी  यह तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं तब से उनके पास बहुत से आपत्‍त‍िजनक कॉल्‍स आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement