फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्युट ऑफ इंडिया के चेयरमैन को लेकर लगातार विवाद सामने आ रहे हैं. खबरें चल रही थी कि गजेंद्र चौहान की जगह निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी को FTII का नया चेयरमैन बनाया जा सकता है लेकिन इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है.
राजकुमार हिरानी के ऑफिस से आई खबर के अनुसार, राजकुमार हिरानी के द्वारा गजेंद्र चौहान को रिप्लेस किए जाने की खबर गलत है. राजकुमार को FTII के अकेडमिक कॉउंसिल का हेड बनाए जाने का निमंत्रण आया था लेकिन फिल्मों में ज्यादा व्यस्तता होने के कारण राजकुमार ने वो ऑफर मना कर दिया था. राजकुमार खुद को FTII हैंडल कर पाने में सक्षम नहीं पाते हैं. बहरहाल, राजकुमार मिनिस्ट्री और एफटीआईआई के स्टूडेंट्स के बीच चल रहे विवाद में बाहर से समर्थन देने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.'
वैसे राजकुमार हिरानी इन दिनों संजय दत्त की जीवनी पर आधारित फिल्म के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं.
बता दें कि तीन महीने से जारी हड़ताल के बाद सोमवार को FTII के छात्रों ने गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग करते हुए, भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल देने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. सोमवार को ही, गजेंद्र चौहान ने सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करके FTII के माहौल पर चर्चा की थी.