scorecardresearch
 

मराठी फिल्म 'पोश्टर बॉईज' में एक्टिंग करेंगे फिल्ममेकर रोहित शेट्टी

हमने अब तक कई एक्टर्स को फिल्मों में अतिथि भूमिका में देखा है. लेकिन एक्टर-प्रोड्यूसर श्रेयस तलपड़े एक ट्रेंड की शुरूआत करते दिख रहे हैं. उनकी फिल्म में दो-दो फिल्ममेकर गेस्ट रोल में नजर आएंगे. 

Advertisement
X
एक्टर से प्रोड्यूसर बने श्रेयस की फिल्म में दो डायरेक्टर ने एक्टिंग की है
एक्टर से प्रोड्यूसर बने श्रेयस की फिल्म में दो डायरेक्टर ने एक्टिंग की है

हमने अब तक कई एक्टर्स को फिल्मों में गेस्‍ट रोल में देखा है, लेकिन एक्टर-प्रोड्यूसर श्रेयस तलपड़े एक ट्रेंड की शुरुआत करते दिख रहे हैं. उनकी फिल्म में दो-दो फिल्ममेकर गेस्ट रोल में नजर आएंगे.

Advertisement

श्रेयस तलपड़े की 'पोश्टर बॉईज' में फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी अतिथि भूमिका में नजर आएंगे. इससे पहले फराह खान ने भी फिल्म में छोटा सा किरदार निभाया है.

श्रेयस का कहना है कि वह इसे नए चलन की तरह नहीं देखते. उन्होंने कहा,'रोहित और फराह दोनों ही मेरे करीबी दोस्त हैं और बहुत सफल निर्देशक हैं. मुझे उनकी पूरी तरह से मनोरंजक फिल्में देखना पसंद है. मैंने जब 'पोश्टर बॉईज' बनाने का फैसला लिया तो जानता था कि मुझे उन्हें फिल्म में लेना होगा'.

श्रेयस ने बताया कि रोहित और फराह दोनों इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए फौरन राजी हो गए थे.

फिल्म 'पोश्‍टर ब्वॉयज' श्रेयस और दीप्ति तलपड़े के घरेलू बैनर ऐफ्लूअन्स मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के तले बनी है. फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement