scorecardresearch
 

उरी अटैक पर बनेगी फिल्म, कमांडर के रोल में नजर आएगा ये एक्टर

बॉलीवुड में अपने शानदार एक्ट‍िंग के दम पर जगह बनाने वाले एक्टर विक्की कौशल जल्द ही फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला की अपकमिंग फिल्म में कमांडर की भूमिका में नजर आएंगे...

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

Advertisement

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए जगह बना रहे एक्टर विक्की कौशल जल्द ही उरी अटैक पर बनने वाली फिल्म में नजर आएंगे. डेक्कन क्रॉनिकल की एक खबर के मुताबिक यह सर्जिकल हमलों पर आधारित इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला बनाएंगे.

खबरों की मानें तो फिल्म में विक्की लीड रोल में नजर आएंगे और वो एक कमांडर की भूमिका में दिखेंगे. विक्की ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले मेकर्स से ट्रेनिंग लेने के लिए कुछ समय मांगा है ताकि वो कमांडर के किरदार में पूरी तरह से फिट हो पाएं. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर करेंगे और अभी बाकी की कास्ट भी फाइनल की जाएगी.

10/10 की चॉल में हम लोग रहते थे: विक्की कौशल

फिल्म के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा है कि जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे पास आई तो मैं सच में काफी रोमांचित था. मुझे लगता है कि यह एक ऐसी कहानी है कि जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है. यह मेरे लिए एक महान अवसर और जिम्मेदारी है कि मैं इस किरदार को अच्छी तरह से निभा सकूं.

Advertisement

किसिंग सीन को लेकर सहज नहीं श्वेता त्रिपाठी

पिछले दिनों आई खबर के मुताबिक विक्की ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'राजी' की शूटिंग का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया है. इस फिल्म में विक्की आलिया भट्ट के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. बता दें कि विक्की की पिछली फिल्में काफी चर्चित रही हैं जिसमें मसान और रमन राघव एक हैं.

Advertisement
Advertisement