scorecardresearch
 

कैसे हुई थी फिल्म द ग्रेट वॉल की शूटिंग? देखें मेकिंग वीडियो

बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग चीन में हुई है. इसी के साथ जैकी चैन की फिल्मों पर भी ध्यान दे तो उस समय भी चीन के पास फिल्मों को बनाने की अच्छी टेक्नोलॉजी थी, जो आज और बेहतर हो गई है.

Advertisement
X
फिल्म द ग्रेट वॉल का पोस्टर (Pic-Legendary Entertainment)
फिल्म द ग्रेट वॉल का पोस्टर (Pic-Legendary Entertainment)

Advertisement

हर इंडस्ट्री के काम करने का अपना तरीका होता है. फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक से लेकर सीन्स की शूटिंग, अलग-अलग कर सीक्वेंस को दिखाना, लोकेशन और एक्शन से लेकर बहुत कुछ फिल्मों में दिखाना एक बड़ा टास्क होता है. जहां हम सभी ने बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को होते देखा है वहीं क्या आपको पता है कि चीन में फिल्मों को कैसे शूट किया जाता है?

चीन में इस तरह हुई फिल्मों की शूटिंग

बहुत सी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग चीन में हुई है. इसी के साथ जैकी चैन की फिल्मों पर भी ध्यान दे तो उस समय भी चीन के पास फिल्मों को बनाने की अच्छी टेक्नोलॉजी थी, जो आज और बेहतर हो गई है. जैकी चैन अपने स्टंट खुद किया करते थे. उस समय का शूटिंग स्टाइल काफी अलग था. इसके बाद फिल्म द ग्रेट वॉल की शूटिंग भी चीन में हुई थी.

Advertisement

इस फिल्म को डायरेक्टर चीनी डायरेक्टर Zhang Yimou ने बनाया था और उन्होंने ग्रेट वॉल ऑफ चाइना के आसपास शूट किया था. इस फिल्म के मेकिंग वीडियोज में आप शूटिंग के एक अलग ही तरीके को देखेंगे. यहां शाओलिन टेम्पल से स्टंट करने के लिए लोग बुलाये गए थे. इसके साथ ही आर्मी को दिखाने के लिए हजारों लोगों को लिया गया था, जो महीनेभर से अपने सीन की तैयारी कर रहे थे. इस फिल्म के स्टंट्स पर काफी मेहनत की गई थी और विजुअल्स को भी खूबसूरती से बनाया गया था.

कुमकुम भाग्य में नजर आएंगी रेहाना, बोलीं- चुड़ैल के बाद इंसान बनने में समय लगेगा

जो सिग्नेचर स्टेप बना शाहरुख की पहचान, उसके पीछे वजह हैं सरोज खान

फिल्म के सेट्स से लेकर एक्टर्स की कॉस्टयूम्स तक को सबकुछ परफेक्ट बनाने की कोशिश की गई थी. बता दें कि चीन में दोबारा से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो रही है. डायरेक्टर Zhang Yimou इस बार एक चीनी स्पाई ड्रामा फिल्म बना रहे हैं.

Advertisement
Advertisement